Advertisement
trendingPhotos810274
photoDetails1hindi

दुनिया का सबसे ठंडा गांव, 10 बजे निकलता है सूरज, -50 डिग्री में स्कूल जाते हैं बच्चे

रूस के ओम्याकोन गांव को अंटार्कटिका के बाहर दुनिया की सबसे ठंडी जगह माना जाता है.

रूस में है दुनिया का सबसे ठंडा गांव

1/5
रूस में है दुनिया का सबसे ठंडा गांव

जी हां, हम रूस (Russia) के साइबेरिया (Siberia) में स्थित ओम्याकोन (Oymyakon) गांव की ही बात कर रहे हैं. जिसे अंटार्कटिका के बाहर दुनिया की सबसे ठंडी जगह माना जाता है. यहां औसतन तापमान -50 डिग्री के आसपास रहता है.

1924 में रिकॉर्ड किया सबसे ज्यादा तापमान

2/5
1924 में रिकॉर्ड किया सबसे ज्यादा तापमान

साल 1924 में इस जगह का तापमान -71.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 500 से 900 लोग रहते हैं. इन लोगों पर फ्रॉस्टबाइट या पाला गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है.

माइनस 50 डिग्री तापमान में स्कूल जाते हैं बच्चे

3/5
माइनस 50 डिग्री तापमान में स्कूल जाते हैं बच्चे

कड़ाके की सर्दियों का सामना करने के लिए बच्चों को यहां के तापमान के हिसाब से सख्त बनाया जाता है. यहां माइनस 50 डिग्री के तापमान में बच्चे स्कूल जाते हैं. और जब तापमान में अधिक गिरावट होने लगती है तो यहां स्कूलों को बंद कर दिया जाता है. 

दिसंबर माह में सुबह 10 बजे उगता है सूरज

4/5
दिसंबर माह में सुबह 10 बजे उगता है सूरज

जानकारी के अनुसार, यहां दिसंबर के महीने में सूरज करीब 10 बजे उगता है. ऐसे में ठंड के कारण लोगों का हाल बेहाल हो जाता है. आलम ये होता है कि गाड़ियों की बैट्री बर्फ में न जमें, इस वजह से गाड़ियों को हर वक्त स्टार्ट किए रखना पड़ता है.

मांस खाकर जिंदा रहते हैं लोग

5/5
मांस खाकर जिंदा रहते हैं लोग

सर्दियों के समय इस गांव में कोई भी फसल नहीं उगती है. लोग अधिकतर अलग-अलग तरह के मांस खाकर जिंदा रहते हैं. यहां रेंडियर और घोड़े के मास के अलावा लोग स्ट्रोगनीना मछली का खूब सेवन करते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़