Advertisement
trendingPhotos810283
photoDetails1hindi

Honeymoon Destinations: क्या पैसों की तंगी Honeymoon Trip में बन रही Villain? अब मात्र 5000 रुपये में जाएं घूमने

बजट बनाने के बावजूद शादी में काफी रुपये खर्च हो जाते हैं, जिसकी वजह से कई कपल्स का हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) कैंसिल हो जाता है. अब घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहें, जहां आप मात्र 5000 रुपए में आराम से अपना हनीमून (Honeymoon) एंजॉय कर सकते हैं.

हनीमून में चार चांद लगा देगा मैक्लोडगंज

1/4
 हनीमून में चार चांद लगा देगा मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज (Mcleodganj) अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह धर्मशाला के पास स्थित है. यहां पर आपको बर्फ से ढके पहाड़ अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसलिए अगर आप कम बजट में हनीमून प्लान कर रहे हैं तो यहां जाना एक अच्छा ऑप्शन है. 

 

उदयपुर में यादगार बनेगी हनीमून ट्रिप

2/4
उदयपुर में यादगार बनेगी हनीमून ट्रिप

अगर आप अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं तो राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जरूर जाएं. यहां की खूबसूरत झीलें और ऐतिहासिक किले देखकर आप खुश हो जाएंगे. उदयपुर राजस्थान के दूसरे शहरों के मुकाबले बेहद सस्ता है. यहां पर ठहरने के लिए होटल का किराया भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.

आगरा जाकर दिल हो जाएगा खुश

3/4
आगरा जाकर दिल हो जाएगा खुश

ताजमहल (Taj Mahal) अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. ताज के दीदार करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. ताजमहल को मोहब्बत की निशानी माना जाता है. अगर आप शादी के बाद हनीमून प्लान कर रहे हैं तो आगरा (Agra) जाना तो बनता ही है. जब आप अपने जीवनसाथी के हाथों में हाथ डालकर ताज के दीदार करेंगे तो यकीन मानिए, आपका दिल खुश हो जाएगा. आगरा में रहना और खाना बेहद सस्ता है. इसके अलावा फतेहपुर सीकरी और आगरा का किला देखना भी बिल्कुल न भूलें.

 

मसूरी जाकर हनीमून बन जाएगा मस्त

4/4
मसूरी जाकर हनीमून बन जाएगा मस्त

सर्दियों के मौसम में हनीमून (Honeymoon) प्लान कर रहे हैं तो उत्तराखंड में मसूरी (Mussoorie) जाना एक अच्छा ऑप्शन है. सर्दियों में यहां पर जमकर बर्फ गिरती है और यह जगह मनाली व नैनीताल से सस्ती भी है. मसूरी जाने के लिए पहले आपको देहरादून जाना होगा, वहां से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है मसूरी. यहां आसानी से बजट के हिसाब से होटल मिल जाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़