Advertisement
trendingPhotos806197
photoDetails1hindi

Takshshila University को PAK ने बताया 'प्राचीन पाकिस्तान' का हिस्सा, उड़ा मजाक

ऐतिहासिक तक्षशिला यूनिवर्सिटी (Takshashila University) को अपना बताने के बाद पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. एक राजनयिक ने दावा किया है कि यह यूनिवर्सिटी प्राचीन पाकिस्‍तान में इस्‍लामाबाद के पास मौजूद थी.

क्या है राजनियक का दावा

1/6
क्या है राजनियक का दावा

वियतनाम में पाकिस्‍तान के राजदूत कमर अब्‍बास खोखर ने तक्षशिला विश्‍वविद्यालय को 'प्राचीन पाकिस्‍तान' (Ancient Pakistan) का हिस्सा बताया है. कमर अब्‍बास खोखर ने तक्षशिला यूनिवर्सिटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एरियल व्यू, तक्षशिला विश्‍वविद्यालय की यह तस्‍वीर है, जो फिर से बनाई गई है. यह यूनिवर्सिटी प्राचीन पाकिस्‍तान में आज से 2700 साल पहले इस्‍लामाबाद के पास मौजूद थी. इस विश्‍वविद्यालय में दुनिया के 16 देशों के छात्र 64 अलग-अलग विषयों में उच्‍चशिक्षा ग्रहण करते थे जिन्‍हें पाणिनी जैसे विद्वान पढ़ाते थे.'

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ Ancient Pakistan

2/6
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ Ancient Pakistan

कमर अब्‍बास खोखर के ट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ाया और कहा कि पहले ये तो जान लीजिए कि पाकिस्तान कब बना. इसके बाद ट्विटर पर Ancient Pakistan टॉप ट्रेंडिंग में आ गया.

झूठे दावे पर लगी क्लास

3/6
झूठे दावे पर लगी क्लास

एक यूजर ने लिखा, '2700 साल पहले न तो इस्लाम था और न ही पाकिस्तान, न ही प्राचीन पाकिस्तान. तक्षशिला एक उर्दू शब्द नहीं है और पाणिनी एक ब्राह्मण थे. यह एक भारतीय उपमहाद्वीप था. कैसे ये लोग अपने ही नागरिकों को बेवकूफ बना रहे हैं.'

इतिहास में यहीं पढ़ाते हैं?

4/6
इतिहास में यहीं पढ़ाते हैं?

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या आप इसे अपने इतिहास की किताबों में पढ़ाते हैं?'

14 अगस्त 1947 से पहले नहीं था पाकिस्तान

5/6
14 अगस्त 1947 से पहले नहीं था पाकिस्तान

एक यूजर ने लिखा, 'प्राचीन पाकिस्तान? असल में 14 अगस्त 1947 से पहले कोई पाकिस्तान नहीं था यह सिर्फ भारत था. केवल उनकी सोच के अलावा पाकिस्तान में कुछ भी प्राचीन नहीं है.'

प्राचीन पाकिस्तान का अस्तित्व नहीं

6/6
प्राचीन पाकिस्तान का अस्तित्व नहीं

पुष्पेंदु कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा, 'किसी भी प्राचीन पाकिस्तान का अस्तित्व नहीं है.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़