द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीस में केप सौनियन में पोसीडॉन के संगमरमर के मंदिर के ऊपर स्ट्रॉबेरी सुपर मून किसी बैक ड्रॉप की तरह नजर आया.
मास्को में रूस के विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के ऊपर चमकता सुपर मून.
साल का आखिरी सुपर मून संयुक्त अरब अमीरात के आसमान में भी दिखाई दिया.
साइप्रस की राजधानी निकोसिया में फेमागुस्टा गेट के ऊपर लोगों ने सुपर मून का खूबसूरत नजारा देखा.
कुवैत के निवासियों ने भी खूबसूरत स्ट्राबेरी सुपर मून देखा.
लंदनवासियों ने भी खूबसूरत सुपर मून देखा. यह तस्वीर हैम्पस्टेड हीथ के पास एक इमारत के ऊपर नजर आए सुपर मून की है.
लंकाशायर के बर्नले में गहरे नीले आसमान में बहुत खूबसूरत सुपर मून पूरी चमक के साथ नजर आया.
पूर्णिमा का चांद मिस्र के काहिरा के एक उपनगर जहरा एल मादी में सबसे बड़ी मस्जिद की मीनार के ऊपर दिखाई दिया. इसमें चांद के कुछ हिस्से पर मीनार की छाया नजर आ रही थी.
(सभी फोटो: द सन)
ट्रेन्डिंग फोटोज़