Russia Ukraine Crisis: पिछले दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि रूसी सेना मैदान छोड़कर भाग रही है. कई क्षेत्रों में फिर से यूक्रेनी सेना ने कब्जा जमा लिया है.
9 सितंबर 2022 और 11 सितंबर, 2022 को ली गई यह तस्वीर यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ ने जारी की है. यह खार्किव क्षेत्र में उकारियन के पास की है. यहां सेना ने जवाबी हमले के दौरान रूसी तोपों और वाहनों का ये हाल किया.
10 मई 2022 को ली गई यह तस्वीर, यूक्रेन के रूसी आक्रमण के बीच, पूर्वी यूक्रेन के लिसिचन्स्क के पास, एक नष्ट हुए घर के बगल में रूसी सेना के एक वाहन को दिखा रहा है. अब यह यूक्रेन के कब्जे में है.
यूक्रेन के सैनिकों ने जब खार्किव को रूसी सेना से वापिस जीता तो उसके बाद ये तस्वीर ली गई. माला रोगन के गांव में रूसी सेना का यह वाहन एक बार फिर पूरी हकीकत बयां करता है.
यह फोटो 6 मार्च, 2022 की है. यूक्रेन सेना के अनुसार इसकी लोकेशन पूर्व में खार्किव से दूर एक जंगल की है. यहां रूसी सैनिक अपने कई वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. इनमें काफी हथियार भी थे.
यह तस्वीर थोड़ी पुरानी है लेकिन रूस के सरेंडर को दिखाती है. इसमें एक यूक्रेनी सैनिक 13 मई, 2022 को खार्किव के पूर्व में माला रोगन गांव के पास एक नष्ट रूसी सैन्य वाहन के बगल में अन्य युद्ध सामग्री का निरीक्षण करता दिख रहा है.
हाल ही में यूक्रेन की एजेंसी ने रूसी सेना के पीछे हटने को लेकर जो तस्वीर जारी की है उसमें एक ये भी है. इसमें यूक्रेनी सेना के सदस्य जवाबी कार्रवाई के दौरान पकड़े गए 1 रूसी आर्म्ड फाइटर वीइकल्स को अपने कब्जे में लेकर ले जाते हुए.
कई जगह तो ऐसा भी देखने को मिला है जहां रूसी सेना बड़ी संख्या में गोले और बारूद को छोड़कर भाग खड़ी हुई. अब यूक्रेन की सेना ने उन पर कब्जा जमा लिया है और रूसी हथियारों से ही उन्हीं को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
कई इलाकों में रूसी सैनिक पीठ दिखाकर भाग गए हैं. जान बचाने के चक्कर में वह अपने हथियार और आर्म्ड फाइटर वीइकल्स भी छोड़कर जा रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़