वीडियो में नवेलनी ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति के पास 100 अरब रुपये का सीक्रेट महल है. ये महल दक्षिणी रूस में स्थित जेलेंजिक शहर में है जिसे ब्लैक सी के किनारे बनाया गया है. जंगल के बीचोंबीच ये महल 170 एकड़ में बना है. इसमें वाइन यार्ड, स्पा, कसीनो, हेलीपैड और सिनेमा हॉल जैसी तमाम लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
Image Source: AFP
इसे पुतिन पैलेस कहा जा रहा है और इस प्रॉपर्टी की कीमत 1.37 बिलियन डॉलर यानी 100 अरब रुपये बताई जा रही है.
Image Source : Alexei Navalny, YouTube
ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये सीक्रेट महल रूस की सबसे बड़ी प्राइवेट प्रॉपर्टी है और महल से समुद्र के किनारे तक के लिए एक सीक्रेट सुरंग भी है.
Image Source : Alexei Navalny, YouTube
नवेलनी ने अपने वीडियो में कहा है कि महल के आसपास के क्षेत्र में खुफिया एजेंसी का नियंत्रण है. इसके आसपास 77 वर्ग किलोमीटर की जमीन खुफिया एजेंसी की निगरानी में है.
Image Source : Alexei Navalny, YouTube
नवेलनी ने अपने वीडियो में कहा है कि यह महल नो फ्लाई जोन में आता है और यहां काम करने वाला कोई भी कर्मचारी कैमरा लेकर नहीं जा सकता. पैलेस में आइस हॉकी के लिए स्टेडियम और चर्च भी है.
Image Source : Alexei Navalny, YouTube
पुतिन के सीक्रेट पैलेस का मास्टर बेडरूम कुछ ऐसा दिखता है.
Image Source : Alexei Navalny, YouTube
इस सीक्रेट महल में कसीनो रूम भी है जिसमें कम्प्यूटर गेम मशीनें लगी हैं.
Image Source : Alexei Navalny, YouTube
नवेलनी ने दावा किया है कि उनकी टीम ने ड्रोन की मदद से महल और इसके आसपास की फुटेज ली है. हालांकि राष्ट्रपति पुतिन ने साफ इनकार किया है कि ये प्रॉपर्टी उनकी है. पुतिन ने इस सीक्रेट महल को लेकर नवेलनी की बातों को खारिज किया और कहा कि वीडियो में दिखाया गया ये पैलेस उनका नहीं है.
Image Source: Reuters
नवेलनी को 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह बर्लिन से मास्को पहुंचे थे. इससे पहले अगस्त 2020 में नवेलनी को जहर दिया गया था जिसके बाद जर्मनी में पांच महीने तक उनका इलाज चला. 17 जनवरी 2021 को नवेलनी को रूस पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया.
Image Source : Alexei Navalny, YouTube
इस वीडियो के सामने आने के बाद रूस में सरकार के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. प्रदर्शनकारी 'पुतिन सत्ता छोड़ो' के नारे लगा रहे हैं और नवेलनी की रिहाई की मांग कर रहे हैं. नवेलनी की पत्नी यूलिया को भी प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में मॉस्को में 40 हजार लोगों ने रैली में हिस्सा लिया. दावा किया जा रहा है कि ये पुतिन के खिलाफ रूस में अबतक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है.
Image Source: Getty
ट्रेन्डिंग फोटोज़