Advertisement
trendingPhotos836885
photoDetails1hindi

PHOTOS: Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin के Secret Palace का खुलासा, तस्‍वीरें देख रह जाएंगे हैरान

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन (President Vladimir Putin)  के सीक्रेट महल (Secret Palace) के खुलासे के बाद उनके विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इस सीक्रेट महल का खुलासा पुतिन के कड़े आलोचक और धुर विरोधी विपक्ष के नेता एलेक्‍सी नवेलनी (Alexei Navalny) ने अपने एक वीडियो में किया है. 17 जनवरी को नवेलनी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद ये वीडियो जारी किया गया. एलेक्‍सी नवेलनी के वीडियो को उनकी टीम ने अपलोड किया है. इस वी‍डियो को महज 24 घंटे में 22 मिलियन से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. वहीं सीक्रेट महल के इस खुलासे के बाद रूस में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला तेज हो गया है. एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी के विरोध में रूस के करीब 100 शहरों में लोग सड़कों पर उतरे हैं. अपने वी‍डियो  में नवेलनी ने पुतिन के सीक्रेट महल के बारे में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. 

100 अरब रुपये का सीक्रेट महल

1/10
100 अरब रुपये का सीक्रेट महल

वीडियो में नवेलनी ने दावा किया है कि रूस के राष्‍ट्रपति के पास 100 अरब रुपये का सीक्रेट महल है. ये महल दक्षिणी रूस में स्थित जेलेंजिक शहर में है जिसे ब्‍लैक सी के किनारे बनाया गया है. जंगल के बीचोंबीच ये महल 170 एकड़ में बना है. इसमें वाइन यार्ड, स्‍पा, कसीनो, हेलीपैड और सिनेमा हॉल जैसी तमाम लग्‍जरी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं. 

Image Source: AFP

नवेलनी की टीम ने अपलोड किया वीडियो

2/10
नवेलनी की टीम ने अपलोड किया वीडियो

इसे पुतिन पैलेस कहा जा रहा है और इस प्रॉपर्टी की कीमत 1.37 बिलियन डॉलर यानी 100 अरब रुपये बताई जा रही है. 

Image Source : Alexei Navalny, YouTube

महल से समुद्र के किनारे तक सीक्रेट सुरंग

3/10
महल से समुद्र के किनारे तक सीक्रेट सुरंग

ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये सीक्रेट महल रूस की सबसे बड़ी प्राइवेट प्रॉपर्टी है और महल से समुद्र के किनारे तक के लिए एक सीक्रेट सुरंग भी है.

Image Source : Alexei Navalny, YouTube

खुफिया एजेंसी की निगरानी में सीक्रेट महल

4/10
खुफिया एजेंसी की निगरानी में सीक्रेट महल

नवेलनी ने अपने वीडियो में कहा है कि महल के आसपास के क्षेत्र में खुफिया एजेंसी का नियंत्रण है. इसके आसपास  77 वर्ग किलोमीटर की जमीन खुफिया एजेंसी की निगरानी में है. 

Image Source : Alexei Navalny, YouTube

नो फ्लाई जोन में आता है सीक्रेट पैलेस

5/10
नो फ्लाई जोन में आता है सीक्रेट पैलेस

नवेलनी ने अपने वीडियो में कहा है कि यह महल नो फ्लाई जोन में आता है और यहां काम करने वाला कोई भी कर्मचारी कैमरा लेकर नहीं जा सकता. पैलेस में आइस हॉकी के लिए स्‍टेडियम और चर्च भी है. 

Image Source : Alexei Navalny, YouTube

मास्‍टर बेडरूम

6/10
मास्‍टर बेडरूम

पुतिन के सीक्रेट पैलेस का मास्‍टर बेडरूम कुछ ऐसा दिखता है. 

Image Source : Alexei Navalny, YouTube

कसीनो रूम

7/10
कसीनो रूम

इस सीक्रेट महल में कसीनो रूम भी है जिसमें कम्‍प्‍यूटर गेम मशीनें लगी हैं. 

Image Source : Alexei Navalny, YouTube

पुतिन ने दावों को खारिज किया

8/10
पुतिन ने दावों को खारिज किया

नवेलनी ने दावा किया है कि उनकी टीम ने ड्रोन की मदद से महल और इसके आसपास की फुटेज ली है. हालांकि राष्‍ट्रपति पुतिन ने साफ इनकार किया है कि ये प्रॉपर्टी उनकी है. पुतिन ने इस सीक्रेट महल को लेकर नवेलनी की बातों को खारिज किया और कहा कि वीडियो में दिखाया गया ये पैलेस उनका नहीं है.

Image Source: Reuters

17 जनवरी को नवेलनी को किया गया था गिरफ्तार

9/10
17 जनवरी को नवेलनी को किया गया था गिरफ्तार

नवेलनी को 17 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह बर्लिन से मास्‍को पहुंचे थे. इससे पहले अगस्त 2020 में नवेलनी को जहर दिया गया था जिसके बाद जर्मनी में पांच महीने तक उनका इलाज चला. 17 जनवरी 2021 को नवेलनी को रूस पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

Image Source : Alexei Navalny, YouTube

पुतिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज

10/10
पुतिन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज

इस वीडियो के सामने आने के बाद रूस में सरकार के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. प्रदर्शनकारी 'पुतिन सत्‍ता छोड़ो' के नारे लगा रहे हैं और नवेलनी की रिहाई की मांग कर रहे हैं. नवेलनी की पत्‍नी यूलिया को भी प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में मॉस्को में 40 हजार लोगों ने रैली में हिस्सा लिया. दावा किया जा रहा है कि ये पुतिन के खिलाफ रूस में अबतक का सबसे बड़ा प्रदर्शन है.

Image Source: Getty

ट्रेन्डिंग फोटोज़