Advertisement
trendingPhotos1028534
photoDetails1hindi

किसी सपने से कम नहीं है ये घर, इतनी रखी गई है कीमत; देखें Photos

Dream House: बड़े घर में रहना हर किसी का सपना होता है. लोग अपने सपनों का घर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करके पैसा जमा करते हैं. इसके अलावा घर में सभी सुख-सुविधाओं का भी इंतजाम करते हैं. वेल्स में एक घर नीलामी के लिए रखा गया है. इसमें सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इस घर की कीमत 1.15 मिलियन पाउंड यानी करीब 15 करोड़ रुपये है. आइए जानते हैं कि इस घर में क्या-क्या है.

 

शानदार है नजारा

1/5
शानदार है नजारा

अंग्रेजी अखबार द सन में छपी एक खबर के मुताबिक, वेल्स के श्रॉपशायर बॉर्डर पर बने इस घर में 4 बेडरूम हैं. इसके अलावा इसमें एक लाइब्रेरी के साथ-साथ बड़ा सा पार्क भी है. ये घर ग्रामीण इलाके में है. यहां का नजारा किसी के भी मन को भा सकता है. (फोटो साभार- द सन)

काफी पुरानी है प्रॉपर्टी

2/5
काफी पुरानी है प्रॉपर्टी

13 एकड़ में फैली हुई ये प्रॉपर्टी 1850 में बनी थी. ये घर वेल्स मार्बल के इस्तेमाल करके बनाया गया है. पहली नजर में देखने पर ये घर कोई पुरानी इमारत लगती है. लेकिन आज भी खूबसूरती के मामले में ये किसी भी मॉडर्न हाउस को टक्कर दे सकती है. (फोटो साभार- द सन)

मौसम के हिसाब से बना है घर

3/5
मौसम के हिसाब से बना है घर

इस घर की सबसे खास बात है कि यहां हर चीज मौसम के हिसाब से है. यहां गर्मी और सर्दियों के हिसाब से एक बड़ी किचन, लकड़ी से जलने वाले स्टोव और तीन बाथरूम के अलावा एक बेहतरीन गेस्टरूम है. (फोटो साभार- द सन)

 

घर के बाहर बना है गेस्टरूम

4/5
घर के बाहर बना है गेस्टरूम

घर के बाहर एक अलग कोच हाउस को शॉवर रूम के साथ दो बड़े अपार्टमेंट में बदल दिया गया है, जो घर में आने वाले गेस्ट के रूकने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. (फोटो साभार- द सन)

40 साल में पहली बार बिक्री के लिए आया है ये घर

5/5
40 साल में पहली बार बिक्री के लिए आया है ये घर

अगर एजेंट की मानें तो इस घर का ड्राइंग रूम सबसे शानदार है. एंटरटेनमेंट के नजरिए से इसका कोई तोड़ नहीं है. इस तरह की प्रॉपर्टी 40 साल में पहली बार बाजार में बिक्री के लिए आई है. (फोटो साभार- द सन)

ट्रेन्डिंग फोटोज़