Advertisement
trendingPhotos1028549
photoDetails1hindi

Nonstick Cookware: नॉन स्टिक पैन में भूलकर भी न पकाएं ये 6 चीजें, पड़ जाएंगे लेने के देने

Nonstick Pan में आपको कुछ चीजें कभी नहीं पकानी चाहिए. ज्यादातर लाेग धड़ल्ले से नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें लगता है कि नॉन स्टिक पैन में पका खाना उनके लिए हेल्दी होगा क्योंकि, इसमें कम तेल लगता है, लेकिन नॉन स्टिक बर्तनों को तेज आंच पर गर्म करने से या फिर खरोंच लगने से रसायन उत्सर्जित होते हैं, जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं. अगर आप भी नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल करते हैं, तो जान लें कौन से चीजें आपको इसमें भूलकर भी नहीं पकानी चाहिए.

मीट या बर्गर

1/5
मीट या बर्गर

नॉन स्टिक पैन में हाई हीट पर कोई चीज नहीं पकानी चाहिए इससे पैन की कोटिंग पिघल सकती है और कोटिंग से निकलने वाला धुआं भी टॉक्सिक हो सकता है. अगर आप मीट या बर्गर जैसी कोई चीज नॉन स्टिक पैन में पकाते हैं, तो ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. 

स्लो कुकिंग वाली चीजें

2/5
स्लो कुकिंग वाली चीजें

सॉस, सूप, मीट, खीर या ऐसी कोई भी चीज जिसे आपको काफी देर तक धीमी या तेज आंच पर कुक करना हो, इन चीजों को नॉन स्टिक पैन में न पकाएं. ये पैन की कोटिंग पर असर डालती हैं. खाने में पैन की कोटिंग मिलने से सेहत को भारी नुकसान हो सकता है.

वेजिटेबल स्टिर फ्राई

3/5
वेजिटेबल स्टिर फ्राई

स्टिर फ्राई वेजिटेबल ज्यादातर तेल-मसाले के बिना बनती हैं, लेकिन ऐसी स्टिर फ्राई वेजिटेबल जिन्हें काफी देर तक पकाना हो या जिसमें ज्यादा हीट लगे, ऐसी सब्जियां नॉन स्टिक पैन में न पकाएं. हाई हीट से नॉन स्टिक पैन की कोटिंग पर असर पड़ता है. ऐसे में जिन चीजों को बहुत ज्यादा देर तक पकाने की जरूरत होती है, वो नॉन-स्टिक पैन में खराब हो जाती हैं.

प्री-हीट करने के नुकसान

4/5
प्री-हीट करने के नुकसान

मीट जैसी चीजें पकाने के लिए आप पैन को प्री-हीट करते हैं. ऐसे में नॉन स्टिक पैन में इन चीजों को पकाना नुकसान पहुंचा सकता है.

कब कर सकते हैं नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल

5/5
कब कर सकते हैं नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल

ऐसी सभी डिशेज जिनमें हाई हीट की जरूरत नहीं होती है. उन चीजों को आप नॉन स्टिक पैन पर पका सकते हैं.  चीला या ऑमलेट जैसी चीजें नॉन स्टिक पैन पर आसानी से बन जाती हैं इसलिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़