Advertisement
trendingPhotos833885
photoDetails1hindi

टॉफी खाने के हैं शौकीन? ये कंपनी दे रही टॉफी खाने वाली नौकरी का मौका, लाखों का पैकेज

कैंडी फनहाउस ने अपनी वेबसाइट पर इस नौकरी के बारे में विज्ञापन दिया है. जिसपर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

शानदार पैकेज वाली नौकरी

1/5
शानदार पैकेज वाली नौकरी

क्या आपको टॉफी खाने का शौक है? और अलग अलग टॉफी के टेस्ट को समझाने का कौशल है? तो लाखों की नौकरी हो सकती है आपकी. जी हां, एक कंपनी टॉफी के टेस्ट को समझा सकने वाले व्यक्ति की तलाश है, जिसे वो मोटी सैलरी देगी. खास बात ये है कि आप दुनिया के किसी भी हिस्से में रहकर ये काम कर सकते हैं. 

 

कैंडियोलॉजिस्ट की नौकरी

2/5
कैंडियोलॉजिस्ट की नौकरी

इस टॉफी कंपनी का नाम कैंडी फनहाउस (Candy Funhouse) है. जो कनाडा के ओंटारिओ राज्य के सिनिसाउगा शहर में है. इस कंपनी को फुल टाइम और पार्ट टाइम बेसिस पर 'कैंडियोलॉजिस्ट' की जरूरत है, जो कंपनी की बनाई टॉफियों के स्वाद के बारे में दुनिया को बता सके.

 

मोटी सैलरी मिलेगी

3/5
मोटी सैलरी मिलेगी

इस कनाडियन कंपनी ने अपने विज्ञापन में कहा है कि वो हर घंटे के लिए $47 (47 डॉलर) की रकम देगी. इस तरह से अगर सिर्फ 8 घंटे भी ये काम किया जाता है, तो हर दिन आप 376 डॉलर की कमाई कर सकते हैं. ये रकम हर दिन के हिसाब से 27,447 रुपए बैठती है और महीने के 8,23,410 रुपए होते हैं. यानि सालाना तौर पर बात करें तो 98 लाख 80,920 रुपए की सालाना कमाई.

 

खुद के बॉस, खुद की कमाई

4/5
खुद के बॉस, खुद की कमाई

सबसे खास बात ये है कि कैंडी फनहाउस आपको अपने घर में बैठ कर काम करने की छूट देगी. आपको प्रोडक्ट की टेस्टिंग करनी है और बताना है कि इस टॉफी में क्या अच्छा और क्या गलत. साथ ही ये भी बताना है कि इसमें किस तरह का फ्लेवर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

 

15 फरवरी तक करें अप्लाई

5/5
15 फरवरी तक करें अप्लाई

कैंडी फनहाउस ने अपनी वेबसाइट पर इस नौकरी के बारे में विज्ञापन दिया है. जिसपर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. तो फिर आप देख क्या रहे हैं? जल्द से जल्द कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और कर दें इस लाखों की सैलरी वाली नौकरी के लिए अप्लाई.

डेट पर गई थी लड़की, रेस्टोरेंट में बॉयफ्रेंड के चश्में से खुला ऐसा राज कि...

ट्रेन्डिंग फोटोज़