डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम के एक बीच पर हजारों की संख्या में समुद्री जीवों के शव पड़े हैं. मरने वालों में केकड़े (Crabs), झींगा मछली (Lobsters) और अन्य समुद्री जीव शामिल हैं. जानवरों के ये शव मार्स्के (Marske) से सॉल्टबर्न (Saltburn) के बीच टीसाइड (Teesside) में पड़े हुए हैं.
बता दें कि एनवायरनमेंट एजेंसी ने बताया है कि इतनी बड़ी संख्या में समुद्री जीव कैसे मरे इसकी जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि ऐसा बढ़ते प्रदूषण की वजह से हुआ है.
मार्स्के (Marske) में रहने वाली शारोन बेल ने बताया कि वो हर दिन बीच पर घूमने आती हैं. पिछले दो हफ्ते में बीच पर समुद्री जीवों के शवों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
शारोन बेल ने कहा कि मैं बीते 21 साल से मार्स्के में रह रही हूं. मैंने पहले कभी भी बीच पर ऐसा कुछ नहीं देखा. चक्रवात या तूफान आने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ था.
बीच पर समुद्री जीवों के शवों को देखकर लोकल लोग भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसके खिलाफ आवाज उठाई. एक यूजर ने लिखा कि बड़ी संख्या में बेगुनाह जानवर मर रहे हैं क्या कोई यहां है जो इसकी जिम्मेदारी लेगा?
ट्रेन्डिंग फोटोज़