फॉक्स न्यूज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका (US) के साउथ कैरोलिना (South Carolina) में बीच पर दो मुंह का एक दुर्लभ कछुआ (Two Headed Turtle) मिला है. यह बीच की रेत पर चल रहा था, तभी वहां काम कर रहे वर्कर्स ने दो मुंह वाले इस कछुए को देखा. ये वर्कर बीच पर मौजूद कछुओं (Turtles) की लिस्ट बना रहे थे. (फोटो साभार- फेसबुक@SC.State.Parks)
बता दें कि बीते बुधवार को वर्कर्स ने बीच पर तीन जिंदा कछुओं को देखा, लेकिन दो मुंह वाला कछुआ (Two Headed Turtle) सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा. (फोटो साभार- फेसबुक@SC.State.Parks)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से जीवों में ऐसा होता है. साउथ कैरोलिना में पहले भी दो मुंह वाले कछुए (Two Headed Turtle) पाए जा चुके हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/रॉयटर्स)
वर्कर्स ने दो मुंह वाले कछुए (Two Headed Turtle) के साथ फोटो खिंचवाईं और बाद में इस दुर्लभ समुद्री जीव को समुद्र में छोड़ दिया. (फोटो साभार- फेसबुक@SC.State.Parks)
बीच पर मौजूद वर्कर्स ने बताया कि उन्हें तो पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि यह दुर्लभ सुमद्री जीव असली है. उन्होंने पहली बार ऐसे किसी जीव छुआ, जिसके दो मुंह थे. (प्रतीकात्मक फोटो/रॉयटर्स)
ट्रेन्डिंग फोटोज़