Advertisement
photoDetails1hindi

UK: शादी में मेहमानों को बुलाने की लिमिट खत्म, लेकिन रिस्क असेसमेंट नहीं किया तो लगेगा 10 लाख का फाइन

सरकार ने कई अन्य तरह की भी छूट दी है. पार्टी में धूम धड़ाका करने पर भी कोई रोक नहीं है. हां, कोरोना गाइडलाइन यानी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखना है.

यूके में ग्रैंड शादियों की मंजूरी

1/5
यूके में ग्रैंड शादियों की मंजूरी

लंदन: यूरोप में कोरोना महामारी ने जमकर कहर बरपाया है. ब्रिटेन तो कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. इसके बावजूद सरकार ने तमाम तरह की छूट आम जनमानस को दे दी है. इसमें आउटडोर वेडिंग भी शामिल है. यानी कि शादियों, पार्टियों पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है. 

रिस्क असेसमेंट जरूरी

2/5
रिस्क असेसमेंट जरूरी

ब्रिटेन में शादियों के मौके पर होने वाले जमावड़े अब शुरू हो गए हैं, तो इस बीच सरकार का एक निर्देश गले का फंसा बन गया है. दरअसल, ब्रिटेन की सरकार ने ये कहा कि लोगों के इकट्ठे होने पर तो रोक नहीं है, लेकिन इनके इकट्ठे होने से कितना नुकसान हो सकता है, इसकी जानकारी देनी होगी

10 लाख से ज्यादा का जुर्माना

3/5
10 लाख से ज्यादा का जुर्माना

सरकार ने साफ कहा है कि बिना रिस्क असेसमेंट के कोई शादी नहीं हो सकती. अगर रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट नहीं जमा करवाया तो 10 हजार पाउंड का जुर्मामा लग सकता है. ये भारतीय मुद्रा में करीब 10 लाख से अधिक की राशि होगी.

 

कोरोना गाइडलाइन्स का पालन

4/5
कोरोना गाइडलाइन्स का पालन

सरकार ने कई अन्य तरह की भी छूट दी है. पार्टी में धूम धड़ाका करने पर भी कोई रोक नहीं है. हां, कोरोना गाइडलाइन यानी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल जरूर रखना है.

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर

5/5
कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर

ब्रिटेन में इस समय कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संबंधित संक्रमण के मामलों ने देश के लिए चिंता पैदा कर दी है. देश कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है. डेल्टा वैरिएंट से एक लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं,जिसमें से सिर्फ एक सप्ताह में 50 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. हालांकि ब्रिटेन में टीकाकरण का काम काफी हद तक पूरी होने की तरफ है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़