द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो इंग्लैंड के एसेक्स (Essex) के बेसिलडन का है और ट्रैफिक लाइट से बंधे शख्स की पहचान जैक विल्किंस (Jack Wilkins) के रूप में हुई है. जैक को बेसिलडन में बीहाइव पब के पास एक शॉपिंग सेंटर के बाहर बंधा गया था. (फोटो सोर्स- द सन)
दरअसल, 'बेसिलडन (Basildon) के सॉक्स एंड सैंडल्स बॉय' पाने के लिए एक याचिका शुरू की गई है, ताकि शहर में क्रिसमस लाइटों को चालू किया जा सके. इस प्रैंक को ट्विटर पर @AaronShinno द्वारा पोस्ट किया गया था और इसे कैप्शन दिया गया था 'डू समथिंग स्टैगी.' (फोटो सोर्स- द सन)
ट्रैफिक लाइट से बंधे जैक विल्किंस (Jack Wilkins) के पास से गुजरते लोग और आसपास मौजूद दुकानदार वीडियो में हंसते दिख रहे हैं. हालांकि जैन रातोंरात स्थानीय सनसनी बन गया है और इस कैंपेन ने लोगों के चेहरे पर हंसी के साथ-साथ आंसू ला दिए. (फोटो सोर्स- मिरर)
इस कैंपेन को सोशल मीडिया के साथ-साथ स्थानीय लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग जैक विल्किंस (Jack Wilkins) की जमकर तारीफ कर रहे हैं. (फोटो सोर्स- मिरर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़