देखिए हमले के बाद की कुछ तस्वीरें...
अरब गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट से सीरिया में बिजली गुल हो गई, जिस कारण दश्मिक में सोमवार को लोग जल्दी उठ गए. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि बिजली कई प्रांतों और मध्य दमिश्क के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से लौट आई है.
इखबरिया टीवी चैनल ने विस्फोट की तस्वीरों को प्रसारित किया है जिसमें विस्फोट के बाद आग की लपटे उठ रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, ये विस्फोट राजधानी दमिश्क के उत्तर पश्चिम में स्थित सीरियाई कस्बे एड डुमायर और आद्रा के बीच हुआ है.
सीरिया पर अमेरिका की तरफ से जेम्स जेफरी ने कहा कि वाशिंगटन देख रहा था कि हमले को किसने अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि 'यह निश्चित रूप से आईएसआईएस की ही हरकत है.'
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आद्रा और डेमिर के बीच विस्फोट इतना तेज था कि इसे दमिश्क में सुना जा सकता है.
मिस्र से जॉर्डन और सीरिया में फैली पाइपलाइन पर हमला सीरिया की राज्य सुविधाओं पर नवीनतम हमला है. इससे पहले फरवरी में, सरकार ने मध्य प्रांत होम्स में चार अलग-अलग तेल और गैस सुविधाओं में रॉकेट फायर करने के लिए "आतंकवादियों" पर आरोप लगाया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़