Advertisement
trendingPhotos734587
photoDetails1hindi

PHOTOS: अरब गैस पाइपलाइन विस्फोट से पूरे देश की बिजली गुल, दमिश्क तक सुनाई दिए धमाके

देखिए हमले के बाद की कुछ तस्वीरें...

ब्लैकआउट

1/5
ब्लैकआउट

अरब गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट से सीरिया में बिजली गुल हो गई, जिस कारण दश्मिक में सोमवार को लोग जल्दी उठ गए. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि बिजली कई प्रांतों और मध्य दमिश्क के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से लौट आई है.

आग की लपटें

2/5
आग की लपटें

इखबरिया टीवी चैनल ने विस्फोट की तस्वीरों को प्रसारित किया है जिसमें विस्फोट के बाद आग की लपटे उठ रही हैं. अधिकारियों के अनुसार, ये विस्फोट राजधानी दमिश्क के उत्तर पश्चिम में स्थित सीरियाई कस्बे एड डुमायर और आद्रा के बीच हुआ है.

अमेरिका ने ISIS को बताया जिम्मेदार

3/5
अमेरिका ने ISIS को बताया जिम्मेदार

सीरिया पर अमेरिका की तरफ से जेम्स जेफरी ने कहा कि वाशिंगटन देख रहा था कि हमले को किसने अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि 'यह निश्चित रूप से आईएसआईएस की ही हरकत है.'

दश्मिक तक सुनाई दी धमाके की आवाज

4/5
दश्मिक तक सुनाई दी धमाके की आवाज

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आद्रा और डेमिर के बीच विस्फोट इतना तेज था कि इसे दमिश्क में सुना जा सकता है.

सरकारी सुविधाओं को बनाया निशाना

5/5
सरकारी सुविधाओं को बनाया निशाना

मिस्र से जॉर्डन और सीरिया में फैली पाइपलाइन पर हमला सीरिया की राज्य सुविधाओं पर नवीनतम हमला है. इससे पहले फरवरी में, सरकार ने मध्य प्रांत होम्स में चार अलग-अलग तेल और गैस सुविधाओं में रॉकेट फायर करने के लिए "आतंकवादियों" पर आरोप लगाया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़