ब्रूक जॉनसन (Brooke Johnson) का कहना है कि दांत टूटने के बाद उसकी 'परफेक्ट मुस्कान' खराब हो गई है. उसने कहा कि मुस्कान हमेशा मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण थी और हमेशा इसके लिए तारीफ मिलती थी. ब्रूक जॉनसन (Brooke Johnson) ने कहा दांत गिरने के बाद से मैं कम आत्मविश्वास महसूस करने लगी हूं और लगता है कि अपना एक हिस्सा खो दिया हो. (फोटो सोर्स- मिरर)
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रूक जॉनसन (Brooke Johnson) ने बताया कि 16 साल की उम्र में अपने दांतों के इनेमल को खोना शुरू कर दिया था और जब तक वह 22 साल की हुई तब तक उसके सभी दांत पूरी तरह से सड़ चुके थे या टूट रहे थे. (फोटो सोर्स- मिरर)
ब्रूक अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना के क्लिंटन में रहती हैं और पार्ट टाइम वेटरेस (Waitress) के रूप में काम करती हैं, लेकिन दांत टूटने की वजह से काम में भी परेशानी होती है. (फोटो सोर्स- मिरर)
ब्रूक जॉनसन (Brooke Johnson) के एक दोस्त ने पैसे जुटाने के लिए एक GoFundMe पेज बनाया है, क्योंकि वह डेंटिस्ट का खर्च खुद नहीं उठा सकती हैं. अब तक उन्हें 6800 डॉलर यानी करीब 4.98 लाख रुपये की मदद मिल चुकी है और अब वह डेंटिस्ट के पास जाकर दांत ठीक करवाएंगी. GoFundMe पेज पर उन्होंने लिखा, 'बस कुछ हफ्ते और मेरी खूबसूरत मुस्कान वापस आ जाएगी. (फोटो सोर्स- मिरर)
दांत का वह भाग, जिसे आप मसूड़े के ऊपर देखते हैं वह क्राउन कहलाता है. यह शरीर का सबसे कठोर हिस्सा होता है, जिसे हड्डियों से भी सख्त माना जाता है. इसके ऊपर इनेमल की एक परत होती है, लेकिन एसिड के संपर्क में आने और मुंह में बैक्टीरिया के बनने पर इनेमल की परत हटने के बाद और दांत सड़ने लगता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़