डेमोक्रेट्स पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं उन्हें बहुमत के लिए महज 6 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है.
मंगलवार के राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना को चुनौती देने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के हस्तक्षेप के खिलाफ बुधवार को अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने 'हर वोट की गिनती' के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया.
न्यूयॉर्क शहर में एक विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में सभी वोटों की गिनती की मांग की.
मिनियापोलिस शहर में प्रदर्शनकारियों ने एक फ्रीवे को अवरुद्ध कर दिया. यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प के बाद कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पोर्टलैंड में भी सैकड़ों लोग ट्रंप के विरोध में सैकड़ों पर उतरे.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फीनिक्स में हथियारों के साथ लगभग 150 ट्रंप समर्थक प्रदर्शनकारी काउंटी रिकॉर्डर कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए. यहां वोटों की गिनती जारी है.
न्यूयॉर्क शहर में प्रदर्शनकारियों ने 'हर वोट की गिनती' के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़