Advertisement
trendingPhotos962269
photoDetails1hindi

US: महिला ने कोरोना काल में सुपर मार्केट में की 'घिनौनी हरकत', दिया अजीबोगरीब तर्क

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक सुपर मार्केट (Supermarket) में मौजूद हर चीज को चाट रही है. कोरोना काल (Coronavirus) में इस तरह की हरकत काफी खतरनाक है और इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है. वीडियो को शेयर करते हुए महिला ने अजीबोगरीब तर्क दिया और कहा कि जर्म्स आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं.

हर चीज को चाट रही महिला

1/5
हर चीज को चाट रही महिला

वीडियो में जोडी मेस्चुक (Jodie Meschuk) नाम की यह महिला एक सुपर मार्केट (Supermarket) में में कई चीजों को चाटते हुए नजर आ रही है, जिसमें शॉपिंग कार्ट, बैग और बीयर फ्रीज के दरवाजे के हैंडल शामिल हैं. यह महिला अमेरिका के कोलोराडो (Colorado) रहती है, यह स्पष्ट नहीं है कि इस वीडियो क्लिप को कहां फिल्माया गया था. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

महिला ने दिया अजीबोगरीब तर्क

2/5
महिला ने दिया अजीबोगरीब तर्क

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो को शेयर करते हुए जोडी मेस्चुक (Jodie Meschuk) ने कैप्शन में अजीबोगरीब तर्क दिया और लिखा, 'कीटाणु (Germs) आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) को मजबूत करते हैं. कीटाणुओं के संपर्क में आने से अस्थमा और एलर्जी से बचाव होता है. सूक्ष्मजीव पाचन में मदद करते हैं.' (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

लोगों को दी ये सलाह

3/5
लोगों को दी ये सलाह

जोडी मेस्चुक (Jodie Meschuk) ने दावा किया कि उसने ऑटिज्म को ठीक कर दिया और अपने फॉलोवर्स को इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए बीमारी के प्रसार के बारे में एजुकेट करने का प्रयास किया. इसके साथ ही उसने अपने फॉलोअर्स के फ्री घूमने का सुझाव दिया और कहा कि कोरोना वायरस जनादेश स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करता है. मेस्चुक ने कहा, 'डर के ऊपर प्यार है, कानून नहीं.' (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

इंस्टाग्राम से हटा वीडियो

4/5
इंस्टाग्राम से हटा वीडियो

जोडी मेस्चुक (Jodie Meschuk) के इंस्टाग्राम से यह वीडियो अब हटा दिया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने खुद इसे हटाया या इंस्टाग्राम ने वीडियो को हटा दिया. महिला के सोशल मीडिया अकाउंट्स के अनुसार, वह एक 'लैविश लाइफ स्टाइल' जीती है और इंस्टाग्राम पर करीब 17 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

5/5
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

वीडियो वायरल होने के बाद जोडी मेस्चुक (Jodie Meschuk) पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने इस हरकत को भयानक बताया. हालांकि मेस्चुक सुपर मार्केट में सामान को चाटने के लिए सुर्खियों में आने वाली पहले व्यक्ति नहीं हैं. इससे पहले भी कई लोग इस तरह की घिनौनी हरकत कर चुके हैं. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

ट्रेन्डिंग फोटोज़