पेट में शराब बनने की वजह से सारा लेफवर (Sara Lefebvre) नाम की अमेरिकी महिला का लिवर खराब हो गया है और अब उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है.
महिला के पेट में यीस्ट अत्याधिक एथेनॉल उत्पादन करता है, जो उनकी खून में मिल जाता है और इस कारण वह अक्सर नशे में रहती है. सारा लेफवर (Sara Lefebvre) ब्रेथ-एनेलाइजर में सामान्य से 6-गुना अधिक अल्कोहॉलिक मिली थी.
metro.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय सारा लेफवर (Sara Lefebvre) ऑटो-ब्रुएरी सिंड्रोम (auto-brewery syndrome) से पीड़ित है. इस बीमारी की वजह से महिला के पेट में हमेशा अल्कोहल (Alcohol) बनता है.
सारा लेफवर (Sara Lefebvre) की तबीयत पिछले कुछ सालों से खराब रहती है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती थी. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखा. पिछले साल फरवरी में ऑटो-ब्रुएरी सिंड्रोम (ABS) नामक बीमारी का पता चला.
सारा बताती हैं कि यह बीमारी बहुत परेशान करने वाली है, क्योंकि इस वजह से मैं काफी परेशानी झेल रही हूं और इसके इतने डॉक्टर भी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जब शुरुआत में वह डॉक्टर के पास जाती थी, तब डॉक्टर भी उन्हें नशे में समझते थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़