आपने अब तक शादी (Marriage) की अजीबोगरीब रीति-रिवाज (Tradition) के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि एक देश ऐसा भी है, जहां पहले लड़कियों का अपहरण किया जाता है और फिर उनकी शादी करा दी जाती है.
इंडोनेशिया के बाली के पूर्वी हिस्से में सुंबा नाम का एक टापू हैं. इस टापू पर अगर किसी पुरुष को कोई लड़की पसंद आ जाती है तो वह उसका अपहरण कर शादी कर लेता है. इसे अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता है. बताया जाता है कि अपहरण और शादी के ज्यादातर मामलों में लड़की के परिवार वाले भी मदद करते हैं. हालांकि इसमें महिला की मर्जी न के बराबर होती है और उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लड़कियों के अपहरण का वीडियो सामने आने के बाद इस प्रथा पर रोक लगाने को लेकर एक राष्ट्रीय बहस शुरू हो गई है. इंडोनेशिया के अधिकारी सुदूर द्वीप सुंबा में प्रचलित इस विवादित प्रथा को खत्म करने की कोशिशों में जुट गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इस प्रथा को लेकर महिलाएं भी ज्यादा विरोध नहीं करती हैं, क्योंकि शादी से इनकार करने पर अक्सर लोग महिलाओं को गलत बताते हैं और उन्हें बुरा-भला कहते हैं. साथ ही यह भी कहा जाता है कि उनकी अब कभी शादी नहीं होगी. ऐसे में महिलाएं डर की वजह से आवाज नहीं उठाती है और इन शादियों को नहीं तोड़ती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सुंबा टापू पर लगभग साढे़ सात लाख लोग रहते हैं और महिला अधिकार समूहों की लंबे वक्त से मांग रही है कि इस कुप्रथा पर रोक लगाई जाए, लेकिन कुछ इलाकों में अब भी ये परंपरा जारी है. हालांकि इस प्रथा का जन्म कहां हुआ इसको लेकर भी विवाद है.
हाल ही में दो महिलाओं के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और अब इंडोनेशिया की सरकार का ध्यान भी इस प्रथा को खत्म करने पर गया है. वायरल हुआ वीडियो एक 21 साल की लड़की का था, जिसे उसके अंकल के घर से उठा लिया गया था. वीडियो में लड़की बुरी तरह चिल्ला रही थी, लेकिन किडनैप करने वालों पर फर्क नहीं पड़ा. रिपोर्ट्स में बताया गया कि लड़की का परिवार भी इस शादी के खिलाफ था, लेकिन लड़के के परिवार वालों से बात करने के राजी हो गया. साथ ही एक अन्य वीडियो में देखा गया कि एक शादीशुदा महिला को कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे. हालांकि जब महिला के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो महिला को छोड़ दिया गया, क्योंकि वो शादीशुदा थी. लेकिन बाद में महिला ने बताया कि अपहरण के बाद उसके साथ यौन शोषण की घटना भी हुई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़