PM Modi Speech: मैं तब देश में भटकता था... अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा
Advertisement
trendingNow12442314

PM Modi Speech: मैं तब देश में भटकता था... अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा

PM Modi America Visit 2024: अमेरिका के दौरे पर गए पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि सीएम बनूंगा लेकिन नियति ने राजनीति में पहुंचा दिया. बना तो सबसे लंबे समय तक सीएम रहा. 

PM Modi Speech: मैं तब देश में भटकता था... अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनाया पुराना किस्सा

PM Modi US Visit: कुछ घंटे पहले न्यूयॉर्क में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पुराने दिनों का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मुख्यमंत्री बनूंगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा ऐसा भी रहा, जिसमें कई साल तक मैं देश में भटकता रहा.

जहां खाना मिला खा लिया...

उन्होंने कहा कि इस दौरान मुझे जहां खाना मिला खा लिया, जहां सोने को जगह मिला, सो लिया. वह भी एक वक्त था, जब मैंने कुछ और तय किया था, लेकिन नियति ने मुझे राजनीति में पहुंचा दिया. मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि एक दिन मैं सीएम बनूंगा, जब बना तो सबसे ज्यादा समय तक रहने वाला सीएम बना.

पीएम ने कहा कि 13 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, फिर पीएम बना. देश की जनता ने बहुत भरोसे के साथ मुझे तीसरा टर्म सौंपा है. मैं तीन गुना दायित्व के साथ आगे बढ़ रहा हूं. भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है, भारत एनर्जी और सपनों से भरा हुआ है. हर रोज भारत नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. हर रोज नई खबर मिलती है. आज (रविवार को) ही अच्छी खबर मिली है चेस ओलंपियाड में मेंस और विमेंस में भारत को गोल्ड मेडल मिला है. यह लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है.

पढ़ें: QUAD लीडर्स से बाइडेन ने चुपके से कही ऐसी बात, हॉट माइक पर सबने सुन लिया

पीएम मोदी ने कहा कि बीते दस साल में करोड़ों लोगों को भारत में बिजली कनेक्शन मिला, करोड़ों शौचालय बना है. भारत के लोगों को सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं, हाई स्पीड कनेक्टिविटी चाहिए, भारत के हर शहर की अपेक्षा है कि उसके यहां मेट्रो चले, देश का हर नागरिक और गांव-शहर चाहता है कि उसके यहां बेस्ट सुविधा हो. 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 23 शहरों में मेट्रो है, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में हैं.

उन्होंने आगे कहा कि 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट थे और आज 140 से ज्यादा शहरों में एयरपोर्ट हैं, 2014 में 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी थी, आज 2 लाख से ज्यादा पंचायतों में ये सुविधा है.

पढ़ें: 6G की तैयारी, ओलंपिक के संकेत...PM मोदी के हाई जोश वाले भाषण में क्यों आया PUSHP का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि एक दशक में भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया. हर भारतीय चाहता है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने. देश के एक बड़े वर्ग की उम्मीद पूरी हो रही है. बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पीने का साफ पानी पहुंच रहा है. उनके घरों में बिजली पहुंची. अब भारत के लोग गुणवत्तापूर्ण जीवन चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले जिस काम को करने में कई साल लग जाते थे, वह अब महीनों में खत्म हो रहा है. अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता, बल्कि निर्माण करता है. बीते 10 साल में भारत में हर सेक्टर में अवसरों का एक नया लॉन्चिंग पैड तैयार किया है. एक दशक में ही 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. यह इसलिए हुआ क्योंकि हमने पुरानी सोच बदली, हमने गरीब को ताकतवर बनाने पर जोर दिया. (आईएएनएस)

Trending news