कौन है यूरोप का सबसे गरीब राजा, जिसपर गुस्साई जनता ने फेंके अंडे, जानिए कितनी है संपत्ति?
Spain King Felipe: स्पेन के राजा अपनी जनता से मिलने गए थे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी थी लेकिन जनता उनसे नाराज थी इसलिए लोगों ने उनके ऊपर कीड़च फेंकना शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि लोगों ने कुछ अन्य सामान भी उनके ऊपर फेंके.
Spain King Felipe: जनता जब किसी के खिलाफ मैदान में उतर जाती है तो फिर क्या प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और क्या ही राजा. लोग इन्हें सबक सिखाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना स्पेन में देखने को मिली है. गुस्साए निवासियों ने स्पेन के राजा फेलिप और रानी लेटिज़िया पर हूटिंग की और अंडे फेंके. जिसके चलते राजा को बीच में ही इस दौरे से वापस लौटना पड़ा. राजा फेलिप वालेंसिया पहुंचे थे जहां विनाशकारी बाढ़ में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यहां उनका लोगों ने जमकर विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की.
'हत्यारे-हत्यारे' के लगे नारे
पिछले सप्ताह की घातक बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित वालेंसिया उपनगर के सैकड़ों निवासियों ने रविवार को यह विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कुछ ने उन पर कीचड़ भी फेंका और 'हत्यारे-हत्यारे' के नारे भी लगाए. स्थानीय निवासियों द्वारा बाढ़ के खतरों के बारे में अधिकारियों की ओर से की गई देरी और फिर आपदा आने पर इमरजेंसी सेवाओं द्वारा की गई देरी के बदले में इस जनता ने यह विरोध दर्ज कराया है. हालांकि कहा यह जा रहा है कि जनता के विरोध के बारे में पहले से पता था और इसे टालने के लिए किसी ने कुछ भी नहीं किया.
सुरक्षा गार्ड्स के चेहर पर भी दिखा खून:
पैपोर्टा के पीड़ित उपनगर की यात्रा के दौरान एक समय पर फेलिप ने एक साधारण गहरे रंग का रेनकोट पहना हुआ था, जिसकी वजह से वो दूर से ही पहचाने जा सकते थे. इस दौरान उन्हें एक रोते हुए शख्स के कंधे पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी लेटिज़िया ने भी कुछ निवासियों को गले लगाया जो रो रहे थे. हालांकि उनके बालों और चेहरों पर कीचड़ के निशान भी साफ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उनके अंगरक्षक के चेहरो पर भी खून लगा हुआ था.
क्या है बाढ़ की स्थिति?
बता दें कि भीषण बाढ़ से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 217 हो गई. ये सभी मौतें लगभग वालेंसिया में हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं, जबकि करीब 3,000 घरों में अभी भी बिजली नहीं है. बाढ़ ने सड़कों और इमारतों की निचली मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. वालेंसिया के अधिकारियों ने ककिंहा है कि उन्होंने अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर अपनी तरफ से लोगों को बचाने की बेहतरीन कोशिश की.
कौन हैं स्पेन के राजा फिलिप:
स्पेन के राजा फिलिप VI यूरोप के सबसे गरीब राजाओं में शुमार किए जाते हैं. हालांकि उनके पास ठीक-ठाक संपत्ति है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी संपत्ति लगभग 2.8 मिलियन डॉलर (23 करोड़ रुपये से ज्यादा) है. राजा की जायदाद में बचत खातों और शेयरों में सिर्फ 2.3 मिलियन यूरो हैं. इतना ही नहीं उनके पास 305,000 यूरो से ज्यादा मूल्य की कला, प्राचीन वस्तुएं और आभूषण हैं.