Trending Photos
PM Narendra Modi in Quad Leaders Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो में आयोजित क्वाड देशों की तीसरी बैठक में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वाड ने इतने कम समय में दुनिया के सामने अपने लिए एक अहम जगह बना ली है. आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है, इसका रूप प्रभावी है. हमारा आपसी विश्वास और हमारा संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.
क्वाड लीडर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, 'सबसे पहले, मैं (ऑस्ट्रेलियाई) पीएम एंथनी अल्बनीज को बधाई देता हूं और चुनाव जीतने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं. शपथ लेने के 24 घंटे बाद हमारे बीच आपकी उपस्थिति क्वाड दोस्ती की ताकत और इसके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'
टोक्यो में आयोजित क्वाड देशों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi in Quad Summit) में कहा, 'इतने कम समय में 'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बना लिया है. आज 'क्वाड' का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है. हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'क्वाड के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी 'इंडो पैसिफिक क्षेत्र' को प्रोत्साहन मिल रहा है. जो हम सभी का साझा उद्देश्य है.' उन्होंने आगे कहा, 'कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने वैक्सीन वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, आपदा में प्रतिक्रिया, आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाया है. इसने इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित हो रही है.'
ये भी पढ़ें- क्या फिर से राज्य सभा जाएंगे कपिल सिब्बल? कांग्रेस नहीं ये पार्टी दे सकती है मौका
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने क्वाड समित में कहा, 'मेरी सरकार आपके देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. नई ऑस्ट्रेलियाई सरकार जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने और आर्थिक, साइबर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से एक अधिक लचीला इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के निर्माण को प्राथमिकता देती है.' उन्होंने आगे कहा, 'हम इस बात को स्वीकार करते हुए कार्य करेंगे कि प्रशांत महासागर के द्वीप राष्ट्रों के लिए जलवायु परिवर्तन मुख्य आर्थिक और सुरक्षा चुनौती है. मेरी सरकार 2030 तक उत्सर्जन में 43 प्रतिशत की कमी लाने का नया लक्ष्य तय करेगी और हमें 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन की राह पर ले जाएगी.'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, 'इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा. हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं. जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे. हम साझा मूल्यों और हमारे पास मौजूद विजन के लिए हम एक साथ हैं. क्वाड के पास आगे बहुत काम है. इस क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने, इस महामारी से निपटने और इसके बाद जलवायु संकट को दूर करने के लिए हमारे पास बहुत काम है.'
टोक्यो में आयोजित क्वाड लीडर्स समिट में जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने कहा, 'यूक्रेन पर रूसी आक्रमण संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित सिद्धांतों को पूरी तरह से चुनौती देता है.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें आसियान, दक्षिण एशिया के साथ-साथ प्रशांत द्वीप के देशों की आवाजों को ध्यान से सुनना चाहिए, ताकि सहयोग को और आगे बढ़ाया जा सके, जो विजन (इंडो पैसिफिक रीजन के लिए) का सामना करने वाले तत्काल मुद्दों को हल करने के लिए अनुकूल हो.'
लाइव टीवी