Former Queen of the UK: क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद ताबूत ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, मौत के बाद भी उनपर है लोगों में नजर...
Advertisement
trendingNow11352041

Former Queen of the UK: क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद ताबूत ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, मौत के बाद भी उनपर है लोगों में नजर...

Queen Elizabeth II Flight: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताबूत ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें कि स्कॉटलैंड के एडिनबरा से लंदन ले जाने वाले ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स ट्रांसपोर्ट विमान पर करीब 60 लाख लोग नजर रखने की कोशिश कर रहे थे. यह इतिहास में सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान है. 

Former Queen of the UK: क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद ताबूत ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, मौत के बाद भी उनपर है लोगों में नजर...

New Flight Track Record: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के ताबूत को स्कॉटलैंड के एडिनबरा से लंदन ले जाने वाले ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स ट्रांसपोर्ट विमान पर करीब 60 लाख लोग नजर रखने की कोशिश कर रहे थे, जिससे यह इतिहास में सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान बन गई. वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने बुधवार को यह जानकारी दी. बता दें कि महारानी का ताबूत मंगलवार शाम को आरएएफ ग्लोबमास्टर सी-17 विमान से एडिनबरा के सेंट गाइल्स चर्च से यहां लाया गया था.

इससे पहले नैंसी पेलौसी को किया गया था ट्रैक

इससे पिछला रिकॉर्ड 22 लाख लोगों द्वारा विमान को ट्रैक करने का था. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलौसी को पिछले महीने ताइवान लेकर आ रहे अमेरिकी सैन्य विमान को फ्लाइटरडार24 पर तब 22 लाख लोग देख रहे थे.

60 लाख लोगों ने किया ट्रैक

वेबसाइट ने कहा कि मंगलवार को एडिनबरा से आरएएफ नॉर्थोल्ट जा रहे ब्रिटिश सैन्य विमान के उड़ान भरने के पहले ही मिनट के दौरान करीब 60 लाख लोगों ने उसे ट्रैक करने की कोशिश की. भारी संख्या में लोगों के एक साथ विमान को ट्रैक करने की कोशिश के कारण साइट पर व्यवधान उत्पन्न हुआ. वेबसाइट पर उपयोगकर्ता हवा में विमानों के पथ पर नजर रख सकते हैं.

क्या है 'किटीहॉक'?

BBC की खबर के मुताबिक 47.9 लाख लोग उसकी वेबसाइट व ऐप देख रहे थे जबकि 2.96 लाख लोग यूट्यूब पर किए जा रहे प्रसारण को देख रहे थे. उड़ान ने कॉलसाइन 'किटीहॉक' का इस्तेमाल किया. यह उस सैन्य उड़ान के लिए इस्तेमाल होता है जिसमें महारानी बैठी हों.

फ्लाइटरडार24 ने कहा कि उसने विमान के उड़ान भरने से पहले अपने मंच को यथासंभव स्थिर बनाने के लिए कदम उठाए थे.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news