मुलर रिपोर्ट पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, इसको जारी करना मुझे बिल्कुल परेशान नहीं करेगा
Advertisement
trendingNow1509592

मुलर रिपोर्ट पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, इसको जारी करना मुझे बिल्कुल परेशान नहीं करेगा

एफबीआई के पूर्व निदेशक मुलर की रिपोर्ट 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप से जुड़ी है, जिसे करीब दो साल की जांच के बाद तैयार किया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फाइल फोटो

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर की रिपोर्ट जारी होने से उन्हें जरा भी परेशानी नहीं होगी और रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का निर्णय न्याय विभाग के पास है.

एफबीआई के पूर्व निदेशक मुलर की रिपोर्ट 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप से जुड़ी है, जिसे करीब दो साल की जांच के बाद तैयार किया गया है. रिपोर्ट का सारांश संसद के समक्ष पेश किया गया जिसमें ‘‘रूस से संबद्ध व्यक्तियों द्वारा ट्रंप के अभियान में मदद की कई पेशकशों के बावजूद’’ कोई साजिश नहीं पायी गई. ट्रंप ने इसके बाद रविवार को अपनी जीत का दावा किया था. 

ट्रंप से व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने जब यह पूछा कि क्या वह पूरी रिपोर्ट जारी कराना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे इससे कोई परेशानी नहीं होगी." उन्होंने कहा कि यह फैसला अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र को लेना है कि पूरी रिपोर्ट जारी की जाए या नहीं.

Trending news