सिडनीः ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का भ्रमण करने और देश के नाम को ख्याति दिलाने वाले पहले ब्रिटिश अन्वेषक के अवशेष लंदन के एक व्यस्ततम रेलवे स्टेशन के पास मिले हैं. यूस्टन स्टेशन के पास एक विशाल कब्रिस्तान की खुदाई कर रहे पुरातत्वविदों ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें ताबूत पर लगा एक तख्ता मिला जिससे पता चला कि यह रॉयल नेवी के कैप्टन मैथ्यू फ्लिंडर्स की कब्र है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंदनः वैज्ञानिकों ने तैयार किया नया DNA उपकरण, चलेगा पूर्वजों का पता


फ्लिंडर को 23 जुलाई 1814 में दफनाया गया था, लेकिन यह '' अ वॉयज टू टेरी ऑस्ट्रेलिज '' के प्रकाशन के बाद हुआ था. इस पत्रिका में फ्लिंडर्स के ऑस्ट्रेलिया भ्रमण का जिक्र किया गया था जो साबित करता था कि इस तरह के किसी महाद्वीप का अस्तित्व है. एचएस 2 हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए चल रहे खुदाई कार्य की निगरानी कर रहे पुरातत्वविद् हेलेन वास ने कहा, “ एक नाविक और एक खोजी के तौर पर अपनी विशेषज्ञता और दृढ़ता के चलते फ्लिंडर्स ऑस्ट्रेलिया को मानचित्र पर रख पाए.”