Russia Geography Facts: कैसा हो जब एक ही देश में आधी आबादी नाश्‍ता कर रही हो और आधी आबादी रात का खाना खा रही हो. यानी कि कहीं दिन हो और कहीं रात हो. सुनकर आश्‍चर्य हो रहा होगा लेकिन रूस ऐसा देश है, जहां एक ही समय में दिन और रात दोनों रहते हैं. इतना ही नहीं रूस में एक शहर ऐसा भी है जहां सूर्य ही नहीं डूबता, जिसके चलते दिन और रात एक समान हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी इस लड़की के हनीमून की कहानी, Photo देख लोग बोले - तुम हिम्‍मत...


11 टाइम जोन


पृथ्वी जब अपनी कक्षा में घूमती है, तो कुछ हिस्सों में दिन और कुछ में रात होती है. इसी कारण दुनिया के विभिन्‍न हिस्‍सों में अलग-अलग टाइम जोन होती हैं. लेकिन कुछ देश इस मामले में बेहद ही अलग हैं. इसमें रूस भी शामिल है. रूस में 11 टाइम जोन हैं. इस वजह से रूस के अलग-अलग हिस्सों में घड़ियां अलग-अलग समय दिखाती हैं. जैसे, जब रूस के पूर्व में दोपहर के 1 बज रहे होते हैं, तो पश्चिम में पिछली रात के 12 बज रहे होते हैं. यानी कि पूरा 12 घंटे का फर्क. इसके चलते देश के एक हिस्‍से में लोग ब्रेकफास्‍ट कर रहे होते हैं तो दूसरे हिस्‍से में डिनर.


यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्‍ता


कहलाता है 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन'


हर साल मई से जुलाई तक करीब 75 दिन ऐसे होते हैं जब रूस में एक ही समय में दिन और रात रहती है. इस कारण इस देश को 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन' भी कहा जाता है.


यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज


भारत से 5 गुना बड़ा है रूस


रूस दुनिया का सबसे बड़ा देश है और इसका क्षेत्रफल 17,098,242 वर्ग किलोमीटर है. रूस कितना ज्‍यादा बड़ा है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसका क्षेत्रफल भारत से 5 गुना ज्‍यादा है. जब भारत में ही इतनी विवि‍धता है तो रूस में कितनी ज्‍यादा होगी. इतना ही नहीं पृथ्‍वी पर जितनी भूमि में बसाहट है उसके 8वां हिस्‍से में केवल रूस है और बाकी 7 हिस्‍सों में दुनिया की बाकी पूरी आबादी. रूस, यूरोप के पूर्वी तिहाई हिस्से और पूरे उत्तरी एशिया को कवर करता है. यह उत्तरी गोलार्ध के लगभग आधे हिस्से तक फैला हुआ है.


यह भी पढ़ें: दुश्‍मनी अपनी जगह पर भारत के लिए आए साथ! नए रूसी युद्धपोत में लगाया यूक्रेनी इंजन