Russia-Ukraine War: खूनी जंग के बीच सभी का दिल जीत रहा ये मासूम, VIDEO कर देगा भावुक
Advertisement
trendingNow11167469

Russia-Ukraine War: खूनी जंग के बीच सभी का दिल जीत रहा ये मासूम, VIDEO कर देगा भावुक

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब भी जारी है. इस युद्ध में अब तक हजारों की संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं. एक तीन साल के बच्चे ने अपने गाने से युद्ध का दर्द बयां करने की कोशिश की है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Russia-Ukraine War: खूनी जंग के बीच सभी का दिल जीत रहा ये मासूम, VIDEO कर देगा भावुक

Russia-Ukraine War Emotional Video: रूस और यूक्रेन के बीच तीन महीने से युद्ध जारी है. रूसी सेना यूक्रेन कई इलाकों पर कब्जा कर चुकी है. दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता भी युद्ध को समाप्त नहीं कर सकी है. इस बीच यूक्रेन से युद्ध का दर्द बयां करने वाले कई वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देख लोगों की आंखें भर आ रही है. आइये आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

3 साल के बच्चे की सभी कर रहे तारीफ

3 साल के बच्चे ने गाना गाकर लोगों को आकर्षित किया है, हर कोई इस बच्चे की तारीफ कर रहा है. बच्चे ने कीव के subway में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में एंटी-वॉर एंथम गाया. इरपिन के रहने वाले इस मासूम ने लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. उसने एक चैरिटी कॉन्सर्ट में यूक्रेनी रॉक बैंड का लोकप्रिय गीत गाया है.

'नॉट योर वॉर' गाने ने सभी का ध्यान किया आकर्षित

कीव मेट्रो स्टेशन पर ईस्टर संडे के दिन बच्चे के 'नॉट योर वॉर' गाने को लोग एकदम शांत होकर आंसुओं के साथ सुनते हुए नजर आए. इस बच्चा का नाम लियोनार्ड है. लियोनार्ड का परिवार हाल ही में अपने घर इरपिन से पश्चिम में स्थानांतरित हुआ है. लियोनार्ड को हीरो सिटी का दर्जा दिया गया था. रूस के हमलों के बाद यह भूतिया गांव में बदल चुका है.

ओकेन एल्जी ने आयोजित किया कॉन्सर्ट

स्थानीय मीडिया के अनुसार बच्चा अपने राष्ट्रीय मंच को हासिल करने के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहा था. राजधानी के गोल्डन गेट मेट्रो स्टेशन पर 'आई विल बी काइंड' नाम से चैरिटी कॉन्सर्ट का आयोजन ओकेन एल्जी द्वारा किया गया था.

सभी को कर दिया भावुक

इस आयोजन से एकत्र की गई राशि को युद्ध से प्रभावित बच्चों के लिए Tvoya Opora चैरिटी को दान किया गया. दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ के सामने गाना गाने के लिए कई लोगों ने लियोनार्ड की बहादुरी की प्रशंसा की. इस आयोजन में शामिल लगभग सभी लोगों ने कहा कि इस गीत ने उन्हें भावुक कर दिया.

वीडियो

Trending news