Russia Ukraine War: यूक्रेन की वायुसेना ने राजधानी कीव के मध्य इलाके में अपने ही बेकाबू ड्रोन को मार गिराने की पुष्टि की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग 15 से 20 मिनट तक विस्फोटों की आवाज सुनाई देती रही. दरअसल हवाई रक्षा ने राष्ट्रपति के कार्यालय के पास एक क्षेत्र में ड्रोन को मार गिराने का प्रयास किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायु सेना ने एक बयान में स्वीकार किया कि बायरक्तर टीबी2 मानव रहित विमान कीव क्षेत्र में एक शिड्यूल उड़ान के दौरान रात 8 बजे के करीब बेकाबू हो गया. बयान में कहा गया है कि ड्रोन को मार गिराने का फैसला किया गया क्योंकि राजधानी के हवाई क्षेत्र में यूएवी की अनियंत्रित उपस्थिति के अवांछनीय परिणाम हो सकते हैं. ड्रोन गिरने से कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.


रिपोर्ट में और क्या कहा गया?


रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है, यह अफसोस की बात है, लेकिन यह टेक्न ोलॉजी है, और ऐसे वाकये होते हैं. यह शायद तकनीकी खराबी है, इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि शहर के केंद्र के पश्चिम में सोलोमेन्स्की जिले में एक इमारत में आग पर काबू पा लिया गया था, जहां ड्रोन को गिराया गया था.


यह घटना रूस द्वारा यूक्रेन पर बुधवार को क्रेमलिन पर एक कथित ड्रोन हमले को अंजाम देने का आरोप लगाने के बाद हुई है. रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के उद्देश्य से यह हमला किया था, हालांकि राष्ट्रपति उस समय वहां नहीं थे. यूक्रेन ने कहा है कि क्रेमलिन पर कथित हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है, और मास्को पर तनाव बढ़ाने के लिए इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.


जरूर पढ़ें


Sharad Pawar की NCP का नया नायक कौन? जान लीजिए ये बड़े FACTS
जातिगत गणना के लिए इतना उतावला क्यों है विपक्ष, क्या 2024 चुनाव में बनेगा हथियार?