Havana syndrome News: अमेरिका में हवाना सिंड्रोम प्लांट करने वाले रूसी अफसरों को इनाम और प्रमोशन, सनसनीखेज खुलासा
Advertisement
trendingNow12187826

Havana syndrome News: अमेरिका में हवाना सिंड्रोम प्लांट करने वाले रूसी अफसरों को इनाम और प्रमोशन, सनसनीखेज खुलासा

Havana syndrome News: अमेरिका में 'हवाना सिंड्रोम' की बीमारी ने अधिकारियों को डरा दिया है. इस बीमारी को अमेरिका में फैलाना का आरोप रूस पर लग रहा है. अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिन रूसी अधिकारियों ने इस बीमारी को अमेरिका में प्लांट किया उन्हें पुरस्कृत भी किया गया था.

Havana syndrome News: अमेरिका में हवाना सिंड्रोम प्लांट करने वाले रूसी अफसरों को इनाम और प्रमोशन, सनसनीखेज खुलासा

Havana syndrome News: अमेरिका में 'हवाना सिंड्रोम' की बीमारी ने अधिकारियों को डरा दिया है. इस बीमारी को अमेरिका में फैलाना का आरोप रूस पर लग रहा है. अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिन रूसी अधिकारियों ने इस बीमारी को अमेरिका में प्लांट किया उन्हें पुरस्कृत भी किया गया था. यूएस टुडे ने पूर्व अमेरिकी अधिकारी के हवाले से इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं.

हवाना सिंड्रोम का खौफ..

इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ अमेरिकी अधिकारी रहस्यमयी हवाना सिंड्रोम बीमारी से परेशान हैं. इसमें उन्हें कभी-कभी कमजोर करने वाले सिरदर्द, चक्कर आना, याद्दाश्त कमजोर होना और कानों में गूंजने की शिकायत की बात कही गई थी. साथ ही यह भी कहा गया था कि इस बीमारी का किसी विदेशी ताकत से कोई नाता नहीं है.

चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

हाल ही में आई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व खुफिया अधिकारी मार्क पॉलीमेरोपोलोस ने यूएसए टुडे को बताया कि बीमारी में रूस का हाथ है, यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन रूस पर शक करना लाजमी है. पॉलीमेरोपोलोस उन अमेरिकी अधिकारियों के वकील हैं जिन्होंने हवाना सिंड्रोम की शिकायत की है.

हवाना वाले रूसी अफसरों को इनाम!

हवाना सिंड्रोम पर लातविया की समाचार साइट द इनसाइडर और जर्मन समाचार मैग्जीन डेर स्पीगल ने संयुक्त जांच की है. जिसमें कहा गया है कि रूसी जीआरयू सैन्य खुफिया एजेंसी की यूनिट 29155 के वरिष्ठ सदस्यों को इससे (हवाना सिंड्रोम) संबंधित उनके काम के लिए इनाम और प्रमोशन मिला है.

हवाना सिंड्रोम क्या है?

बता दें कि क्यूबा, चीन, वियतनाम, जर्मनी और अन्य जगहों पर कार्यरत अमेरिकी कर्मियों ने हवाना सिंड्रोम के लक्षणों की शिकायत की थी. अब आपको बताते हैं हवाना सिंड्रोम क्या है? अमेरिकी कर्मियों ने अजीब लक्षणों की शिकायत की थी. कई अधिकारियों और कर्मियों की शिकायत के बाद ऐसे लक्षणों को "हवाना सिंड्रोम" का नाम दिया गया. अधिकारियों ने सिरदर्द, मतली, चक्कर आना और दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद चीन में अमेरिकी राजनयिकों और जासूसों में ये लक्षण पाए गए.

व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

मार्च में प्रकाशित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की दो रिपोर्टों में 81 हवाना सिंड्रोम पीड़ितों की एमआरआई मस्तिष्क तस्वीरें शेयर की गई थी. इन सभी की रिपोर्ट में लक्षणों में ज्यादा अंतर नहीं पाया गया था. बता दें कि इस बीमारी को लेकर व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया था. जिसमें एजेंसियों को हवाना सिंड्रोम के कारणों की जांच को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया था. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि अमेरिकी सरकार के कर्मियों और उनके परिवारों को उचित चिकित्सा देखभाल दी जाए.

Trending news