सेकंड वाइफ डॉट कॉम वेबसाइट को आजाद चायवाला नाम के एक शख्स ने मुस्लिमों की दूसरी, तीसरी और चौथी शादी कराने के मकसद से बनाया है. इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी फ्री रखा गया है. हालांकि पाकिस्तान में अब इस वेबसाइट की आलोचना हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आजकल मार्केट में ऐसी बहुत सी मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स आ गई हैं, जो पुरुष और महिला को बातचीत या मुलाकात करने का प्लेटफॉर्म देती हैं. इन ऐप्स को डेटिंग ऐप्स के नाम से जाना जाता है. लेकिन इस सबसे अलग आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो मुसलमानों के लिए दूसरी बीवी खोजने के मकसद से बनाई गई है.
इस वेबसाइट का नाम सेकंड वाइफ डॉट कॉम (SecondWife.com) है. इस वेबसाइट को पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक आजाद चायवाला (Azad Chaiwala) ने बनाया है. बीबीसी से बातचीत में चायवाला ने बताया कि, 'मूल रूप से उन्होंने ये वेबसाइट ब्रिटेन और पश्चिम देशों में रहने वाले मुस्लिम पुरुषों के लिए बनाई थी ताकि वे वैध तरीके से अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकें.'
उनका मानना है कि, 'इस्लाम पुरुषों को एक से अधिक यानी एक समय में चार शादियों की अनुमति देता है, और सुन्नत के इस तरीक़े को बहाल करने की ज़रूरत है.' आजाद ने बताया कि पश्चिमी देशों में आज भी पुरुषों और महिलाओं को डेटिंग और शारीरिक संबंध बनाने की आजादी है, लेकिन मुस्लिम पुरुष ऐसा नहीं कर सकते. इस्लाम में इसका कानूनी समाधान और वैध तरीका ये है कि उन्हें एक से अधिक शादी करने का अधिकार है और सेकंड वाइफ डॉट कॉम उन्हें यह मौका उपलब्ध कराता है कि वो पाप के रास्ते से बचते हुए दूसरी, तीसरी या चौथी शादी कर सकते हैं.' हालांकि पाकिस्तान में अब इस वेबसाइट की आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें:- घर में रखे फ्रिज और प्याज से भी हो सकता है Black Fungus! एक्सपर्ट्स ने कही ये बात
इस वेबसाइट पर आने वाले हर शख्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है, जो फ्री में किया जा सकता है. इसके बाद सभी यूजर्स को अपनी एक असली तस्वीर लगानी होती है. उस तस्वीर को वेबसाइट कर्मी चेक करते हैं. अगर वो सही पाई जाती है तो आप इस वेबसाइट पर अपने लिए साथी तलाश कर सकते हैं. इस दौरान अगर उन्हें कोई साथी मिल जाता है, तो वे एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि कॉन्टेक्ट डिटेल्स आपको तभी मिलेंगी जब आप वेबसाइट का प्रीमियम ले लेंगे, जिसका चार्ज प्रति महीना 20 डॉलर है.
ये भी पढ़ें:- अब 'फूंक मारकर' पता करें कोरोना है या नहीं, सिर्फ 60 सेकंड में मिलेगा रिजल्ट
वैसे तो इस ऐप को शादी कराने के लिए ही बनाया गया है, जिसमें दो अनजान लोग एक दूसरे से मिलते हैं, एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं और सब कुछ ठीक होने पर शादी कर लेते हैं. लेकिन ऐसा कोई जरिया नहीं है जिससे वेबसाइट को पता चल सके कि उसके रजिस्टर्ड यूजर्स शादी करते हैं या सिर्फ मुलाकात ही करते है. आजाद चायवाला का कहना है कि 'इसकी जिम्मेदारी वेबसाइट पर आने वाले यूजर की है, कि वह इसका इस्तेमाल केवल शादी के लिए ही करें.'
LIVE TV