पाकिस्तानी जनता बाढ़ से परेशान, सरकार सैयद अली शाह गिलानी को सम्‍मान देने में व्‍यस्‍त
Advertisement
trendingNow1720090

पाकिस्तानी जनता बाढ़ से परेशान, सरकार सैयद अली शाह गिलानी को सम्‍मान देने में व्‍यस्‍त

पाकिस्तानी सरकार अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान अवॉर्ड से नवाजने वाली है. 

पाकिस्तानी जनता बाढ़ से परेशान, सरकार सैयद अली शाह गिलानी को सम्‍मान देने में व्‍यस्‍त

 कराची: पाकिस्तानी सरकार कश्मीर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान अवॉर्ड से नवाजने वाली है. यह सम्मान उन्हें तब दिया जा रहा है जब कराची की जनता बाढ़ से जूझ रही है. बता दें कि कराची में पिछले एक हफ्ते से लगातर बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से कराची के कई शहरों में घुटनों तक पानी भर गया है. इसकी वजह से शहर में यातायात सुविधा ध्वस्त हो चुकी है.

कराची में बारिश की वजह से अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ में जुटे बचाव अधिकारियों की मानें तो ज्यादातर जानें बिजली से करंट लगने की वजह से गई हैं. ऐसे खराब हालत में जहां सरकार को बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी करनी चाहिए वहां निशान-ए पाकिस्तान बांटने की जोर-शोर से तैयारी चल रही है.
 
कराची की जनता एक तरफ इंतजार कर रही है कि इस्‍लामाबाद से बाढ़ की समस्या से जनता को उबरने के लिए कोई योजना आएगी. मगर इस्लामाबाद तो कश्मीर के अलगाववादी नेता को सम्मान देने की तैयारियों में व्यस्त है. आपको बता दें की पाकिस्तान सरकार सैयद गिलानी के जीवन की कहानी स्कूल के पाठ्य पुस्तक में शामिल करने का भी विचार कर रही है. पाकिस्तानी सरकार की मानें तो सैयद की जीवनी वहां के युवाओं को प्रेरित करेंगी.

Trending news