Wuerzburg Knife Attack: जर्मनी में चाकू से हमले में कई लोगों की मौत, पूरे इलाके में पुलिस ने की घेरे बंदी
Advertisement

Wuerzburg Knife Attack: जर्मनी में चाकू से हमले में कई लोगों की मौत, पूरे इलाके में पुलिस ने की घेरे बंदी

पुलिस के प्रवक्ता केर्स्टिन कूनिक ने बताया कि वुर्जबर्ग के बार्बारोसा चौक में एक व्यक्ति ने शाम 5 बजे अचानक चाकू से लोगों पर हमला बोल दिया.

तस्वीर: सोशल मीडिया

बर्लिन: जर्मनी में एक सिरफिरे व्यक्ति ने चाकूबाजी कर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. ये वारदात जर्मनी के दक्षिणी हिस्से में पड़ने वाले वुर्जबर्ग की है. सुरक्षाबलों ने हमलावर को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि एक अधिकारी ने हमलावर को गोली मार दी, जिसमें वो घायल हो गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

शाम 5 बजे की वारदात

पुलिस के प्रवक्ता केर्स्टिन कूनिक ने बताया कि वुर्जबर्ग के बार्बारोसा चौक में एक व्यक्ति ने शाम 5 बजे अचानक चाकू से लोगों पर हमला बोल दिया. पुलिस ने ये नहीं बताया कि हमले में कितने लोगों की मौत हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि मरने वालों का संख्या कम से कम तीन है और कई लोग घायल भी हैं. ये चौक शहर के बीचो-बीच है और आम तौर पर काफी व्यस्त रहती है. हालांकि बाद में पुलिस ने ट्विटर पर सूचना दी कि हमलावर को काबू कर लिया गया है और अब किसी तरह का खतरा नहीं है. 

Trending news