जापान के नए प्रधानमंत्री का रास्ता साफ, शिंजो आबे के भरोसेमंद 'ये' संभालेंगे पद
Advertisement
trendingNow1747345

जापान के नए प्रधानमंत्री का रास्ता साफ, शिंजो आबे के भरोसेमंद 'ये' संभालेंगे पद

जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे के पद त्यागने के बाद उनके भरोसेमंद योशिहिदे सुगा का नया पीएम बनना तय हो गया है.

फाइल फोटो

तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे के पद त्यागने के बाद उनके भरोसेमंद योशिहिदे सुगा का नया पीएम बनना तय हो गया है. पार्टी के आंतरिक मतदान में सुगा को 377 वोट हासिल हुए, वहीं दो अन्य दावेदारों को 157 वोट मिले. 

बता दें कि शिंजो आबे ने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव और आबे के करीबी सुगा को प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे माना जा रहा था. 

शिंजो की लिबरल डेमोक्रेटस का सत्तारूढ़ गठबंधन में बहुमत है.  रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पार्टी में हुए आंतरिक मतदान में सुगा के अलावा रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा और पूर्व विदेश मंत्री फूमियो किशिदा भी पीएम पद की रेस में थे. लेकिन शिंजो के समर्थन की वजह से सुगा सब पर भारी पड़े. 

पार्टी में जीत के बाद सुगा ने कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता कोरोना वायरस से लड़ना और अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर वापस लाना है. उन्होंने कहा कि वे एक सुधारवादी हैं और उन्होंने नौकरशाही की क्षेत्रीय बाधाओं को तोड़ कर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है.

VIDEO

Trending news