US के मिलिट्री ऑपरेशन में सोमालिया में मारा गया ISIS का आतंकी बिलाल-अल-सुदानी
US Military Operation:अमेरिकी रक्षा विभाग के मुताबिक, ‘25 जनवरी को, राष्ट्रपति के आदेश पर, अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप आईएसआईएस के कई सदस्य मारे गए, जिनमें बिलाल-अल-सुदानी शामिल था.’
Trending Photos

Somalia: उत्तरी सोमालिया में एक अमेरिकी आतंकवाद विरोधी अभियान में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक सीनियर लीडर बिलाल-अल-सुदानी की मौत हो गई. अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने गुरुवार को इस बात की पुष्टी की. अमेरिका के मुताबिक इस ऑपरेशन में कई अन्य ISIS सदस्य भी मारे गए जबकि किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है. यह ऑपरेशन अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर किया था.