दक्षिण अफ्रीकी महिला ने किया था 10 बच्चों के जन्म का दावा, जांच में निकला फर्जी
Advertisement
trendingNow1928497

दक्षिण अफ्रीकी महिला ने किया था 10 बच्चों के जन्म का दावा, जांच में निकला फर्जी

दक्षिण अफ्रीका की रहने वाले एक 37 साल की महिला की ओर से कुछ दिन पहले एक सात 10 बच्चों को पैदा करने का दावा अब फर्जी साबित हुआ है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की रहने वाले एक 37 साल की महिला की ओर से कुछ दिन पहले एक सात 10 बच्चों को पैदा करने का दावा अब फर्जी साबित हुआ है. दरअसल, 37 साल की महिला गोसियामे सिथोर ने कथित तौर पर दावा किया था कि उन्होंने सात लड़कों और तीन लड़कियों के जन्म दिया था.

जांच के बाद दावा निकला फर्जी

प्रिटोरिया न्यूज द्वारा रिपोर्ट की गई इस घटना में 37 वर्षीय गोसियाम थमारा सिथोले को दिखाया गया था, जिन्होंने कथित तौर पर सात लड़कों और तीन लड़कियों को जन्म दिया था. सिथोल एक ही जन्म में सबसे अधिक बच्चों को जीवित रहने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब छीनने की दौड़ में था. हालांकि जांच के बाद दावा फर्जी निकला.

VIDEO

मेडिकल स्कैन में डॉक्टरों ने 8 बच्चों की बात कही थी

यही नहीं, महिला ने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया था. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार सिथोल के साथी तेबोहो त्सोतेस्सी ने कहा कि डॉक्टरों ने मेडिकल स्कैन के दौरान आठ बच्चों की बात कही थी, जो कि सिथोल के दावे की तुलना में दो कम हैं. 

अस्पतालों ने कहा था, इतने बच्चे नहीं हुए

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की खबर के मुताबिक, जोहान्सबर्ग के पास ग्वाटेंग प्रांत से घटना की कोई आधिकारिक चिकित्सा रिपोर्ट सामने नहीं आई है. इसके अलावा, कुछ चिकित्सा टेस्टों से पता चला है कि सिथोल हाल ही में गर्भवती भी नहीं थी. जिसके बाद यह दावा फिसड्डी साबित हुआ है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक साथ 10 बच्चों के जन्म के बारे में प्रकाशित न्यूज पर संदेह हुआ, क्योंकि समाचार में उस अस्पताल का कोई जिक्र नहीं किया गया था जहां बच्चों का जन्म हुआ था. संदेह और गहरा हो गया जब कई अस्पतालों ने इससे इनकार कर दिया.

Trending news