Starship Launch Cancelled: मंगल पर इंसान को ले जाने वाले रॉकेट के लॉन्च पर लगा 'ब्रेक', आखिरी वक्त में आई ये खराबी
Advertisement
trendingNow11656918

Starship Launch Cancelled: मंगल पर इंसान को ले जाने वाले रॉकेट के लॉन्च पर लगा 'ब्रेक', आखिरी वक्त में आई ये खराबी

Elon Musk SpaceX Rocket: स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट है. यह यात्रियों को स्पेस में मंगल की सैर कराएगा. इसकी ऊंचाई 164 फीट, व्यास 29.5 फीट और ऊंचाई 394 फीट है. इसमें 1200 टन ईंधन आ सकता है. इस रॉकेट की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह धरती के एक कोने से दूसरे तक जाने में सिर्फ एक घंटा लगाएगा.

Starship Launch Cancelled: मंगल पर इंसान को ले जाने वाले रॉकेट के लॉन्च पर लगा 'ब्रेक', आखिरी वक्त में आई ये खराबी

Starship Rocket News: इंसानों को मंगल पर ले जाने वाले स्पेसएक्स के विशालकाय स्टारशिप रॉकेट (Starship Rocket) का लॉन्च सोमवार को टल गया है. भारतीय समयानुसार 17 अप्रैल 2023 को शाम पौने सात बजे इसकी लॉन्चिंग होनी थी. लेकिन लॉन्च से 10 मिनट पहले रॉकेट के फर्स्ट स्टेज में फ्यूल प्रेशराइजेशन की परेशानी नजर आई, जिसके बाद लॉन्चिंग को टाल दिया गया. अब अगली लॉन्चिंग के लिए 48 घंटे का इंतजार करना होगा. इसको साउथ टेक्सास में बोका चिका के स्टारबेस से लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी. 

क्यों खास है स्टारशिप

दरअसल स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट है. यह यात्रियों को स्पेस में मंगल की सैर कराएगा. इसकी ऊंचाई 164 फीट, व्यास 29.5 फीट और ऊंचाई 394 फीट है. इसमें 1200 टन ईंधन आ सकता है. इस रॉकेट की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह धरती के एक कोने से दूसरे तक जाने में सिर्फ एक घंटा लगाएगा. इसका मतलब है कि आधे घंटे या उससे कम वक्त में एक देश से दूसरे देश में पहुंच जाएंगे. इस रॉकेट के दो हिस्से हैं. ऊपरी हिस्से को कहते हैं स्टारशिप. 

जबकि दूसरे हिस्से का नाम है सुपर हैवी. 226 फीट ऊंचे इस रॉकेट को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. यह स्टारशिप को स्पेस में ले जाएगा और फिर वापस लौट आएगा. इसमें 3400 टन ईंधन आ सकता है.  इस रॉकेट को 33 रैप्टर इंजन से पावर मिलती है. सुपर हैवी स्टारशिप को स्पेस में छोड़कर वायुमंडल में घुसते हुए समुद्र में मोबाइल डॉक या फिर स्टारबेस पर लैंड करेगा. ध्यान देने वाली बात है कि यह इंसानों के इतिहास में बना सबसे विशाल रॉकेट है. इसमें 100 लोग बैठकर स्पेस में ट्रैवलकर सकते हैं. इतना ही नहीं एक ग्रह से दूसरे ग्रह की यात्रा भी कर सकते हैं. यह 6 इंजनों से लैस है.  फिलहाल इसका मंगल और मून मिशन के लिए चुनाव किया गया है. इस रॉकेट की मदद से इंसानों को वहां ले जाया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news