Trending Photos
नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड ने भारत को स्विस बैंक खातों की तीसरी लिस्ट (Swiss Bank Account List) सौंपी है. यूरोपीय देश ने 96 देशों के साथ एक एनुअल एक्सरसाइज के तहत लगभग 33 लाख फाइनेंशियल अकाउंट्स की डिटेल शेयर की है. स्विट्जरलैंड के फेडरल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन (FTA) ने एक बयान में कहा कि इस साल सूचनाओं के आदान-प्रदान में 10 और देश- एंटीगुआ और बारबुडा, अजरबैजान, डोमिनिका, घाना, लेबनान, मकाऊ, पाकिस्तान, कतर, समोआ और वुआतू भी शामिल हैं.
स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंक खातों की लिस्ट (Swiss Bank Account List) 70 देशों के साथ शेयर की है वहीं 26 देशों के मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसका कारण यह था कि या तो वे देश (14 देश) अभी तक गोपनीयता और डेटा सिक्योरिटी पर अंतरराष्ट्रीय जरूरतों को पूरा नहीं करते हैं या उन्होंने (12 देश) डेटा हासिल करना जरूरी नहीं समझा. हालांकि, एफटीए ने सभी 96 देशों के नामों और ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया.
अधिकारियों ने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है जिन्हें लगातार तीसरे वर्ष सूचना मिली है और भारतीय अधिकारियों के साथ शेयर की डिटेल बड़ी संख्या में पर्सनल और कंपनियों के खाते से संबंधित है. यह आदान-प्रदान पिछले महीने हुआ था और स्विट्जरलैंड सितंबर 2022 में अगली लिस्ट शेयर करेगा. भारत को सितंबर 2019 में ऑटोमेटिक एक्सचेंज ऑफ इंफॉर्मेशन (AEOI) के तहत स्विट्जरलैंड से पहली लिस्ट मिली थी. पिछले साल 86 देशों को ये सूचना दी गई थी.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच 'डबल अटैक' ने बढ़ाई चिंता, इसके वार से बचना मुश्किल!
विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत को मिला एईओआई डेटा उन लोगों के खिलाफ एक मजबूत केस बनाने के लिए काफी मददगार रहा है, जिनके पास बेहिसाब संपत्ति है. स्विस बैंक द्वारा सभी तरह के लेन-देन और संपत्तियों के बारे में जानकारी दी गई है. नाम न छापने की शर्त पर, अधिकारियों ने कहा कि इस लिस्ट में ज्यादातक कारोबारियों के नाम शामिल हैं. इनमें वे NRI भी शामिल हैं, जो अब कई दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन और यहां तक कि कुछ अफ्रीकी और दक्षिण अमेरिकी देशों में भी बस गए हैं.
LIVE TV