भूकंप के दौरान बरतें ये सावधानियां, इन कामों को करने से बचें
Advertisement
trendingNow1612984

भूकंप के दौरान बरतें ये सावधानियां, इन कामों को करने से बचें

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. एक मिनट के भीतर दो से तीन बार तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली समेत पूरे उतर भारत में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप (Earthquake) 5 बजकर 12 मिनट पर आया.

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. एक मिनट के भीतर दो से तीन बार तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली समेत पूरे उतर भारत में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप (Earthquake) 5 बजकर 12 मिनट पर आया. कश्मीर में भी भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. कश्मीर में भी भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप (Earthquake) का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश को बताया जा रहा है. इसकी तीव्रता 7.1 बताई जा रही है. देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए.

भूकंप (Earthquake) के दौरान इन चीजों को करने से बचें 
- भूकंप (Earthquake) के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं. इससे भूकंप (Earthquake) का ज्यादा असर होगा.
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें.
- वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें.
-भूकंप (Earthquake) आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं. बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
- भूकंप (Earthquake) आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे.

ये भी देखें-:

Trending news