अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद से तालिबानी (Taliban) आतंकियों का कत्लेआम जारी है. अब वहां पर तालिबान ने सरकार के एक बड़े अधिकारी का मर्डर कर दिया है.
Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेनाओं की वापसी के बाद से तालिबानी (Taliban) आतंकियों का कत्लेआम जारी है. अब तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार के मीडिया और सूचना निदेशक की हत्या कर दी है.
टोलो न्यूज के मुताबिक दावा खान मेनपाल (Dawa Khan Menapal) अफगानिस्तान (Afghanistan) सरकार में मीडिया और सूचना निदेशक थे. वे लगातार अफगान सरकार की बातों और स्टैंड को ट्वीट किया करते थे. तालिबान के हमले तेज होने के बाद वे पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी छद्म युद्ध की लगातार पोल खोल रहे थे.
वे शुक्रवार को काबुल के दारुल अमन रोड़ पर थे. तभी तालिबान (Taliban) के बंदूकधारी आतंकियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी. घटना के बाद तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि दावा खान को उसके कार्यों के लिए दंडित किया गया है.
अफगानिस्तानी (Afghanistan) गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टानिकजई ने दावा खान की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, 'क्रूर आतंकियों ने एक बार फिर कायरतापूर्ण काम किया है. एक देशभक्त अफगान को शहीद कर दिया.'
ये भी पढ़ें- Taliban ने संयुक्त राष्ट्र की इमारत को बनाया निशाना, भड़के Antonio Guterres ने कहा- ‘इसे युद्ध अपराध माना जाएगा’
बताते चलें कि तालिबान (Taliban) ने अफगान सुरक्षा बलों पर हमले के साथ ही आम लोगों का कत्लेआम भी तेज कर दिया है. तालिबानी आतंकी अफगानिस्तान के 100 से ज्यादा जिलों पर कब्जा कर चुके हैं. उनकी बढ़त को देखते हुए जल्दी ही अफगानिस्तान (Afghanistan) का बड़ा हिस्सा तालिबान के कब्जे में जाने की आशंका जताई जा रही है.
LIVE TV