US पर भड़का तालिबान, कहा - ‘अफगानिस्तान में IS की मौजूदगी को लेकर अमेरिकी दावा सच नहीं’
topStories1hindi1625974

US पर भड़का तालिबान, कहा - ‘अफगानिस्तान में IS की मौजूदगी को लेकर अमेरिकी दावा सच नहीं’

Taliban-US Relations: तालिबान ने अमेरिका पर आईएस आतंकवादियों को उकसाने का भी आरोप लगाया है.  प्रवक्ता ने कहा, ‘इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों की दिलचस्पी आईएसआईएस विद्रोहियों को समर्थन और उकसाना है, जिसे रोका जाना चाहिए.‘

US पर भड़का तालिबान, कहा - ‘अफगानिस्तान में IS की मौजूदगी को लेकर अमेरिकी दावा सच नहीं’

Taliban News:  तालिबान ने शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के एक वरिष्ठ जनरल द्वारा किए गए दावों का खंडन किया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में स्थित इस्लामिक स्टेट का एक डिविजन छह महीने के भीतर यूरोप और एशिया में अमेरिकी नागरिकों (American Citizens) को निशाना बनाने में सक्षम होगा.


लाइव टीवी

Trending news