Trending Photos
काबुल: एक तरफ पंजशीर में तालिबान और एंटी तालिबान फोर्स (Anti Taliban Forces) आमने सामने है. तो दूसरी ओर तालिबान ने अब अमेरिका को भी आंखें दिखानी शुरू कर दी हैं. अमेरिका को तालिबान ने अफगानिस्तान से निकलने का आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है. जैसा कि अमेरिका (America) ने अफगानिस्तान से बाहर निकलने की तारीख 31 अगस्त तय की है, अगर इसके बाद भी अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान में रुके रहे तो हो सकता है कि तालिबान आगे कोई खतरनाक कदम उठाए. तालिबान की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस से यही बात निकलकर सामने आई है.
तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Taliban Press Conference) कर हालात सामान्य होने का दावा करते हुए कहा है कि जल्द ही उसकी सरकार का गठन हो जाएगा. साथ ही उसने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान के लोगों को बहका रहा है और उन्हें देश छोड़ने को प्रेरित कर रहा है. तालिबान ने दुनिया के संगठनों से सहयोग मांगा. वहीं अमेरिका को 31 अगस्त तक वापसी का अल्टीमेटम दिया. वहीं पेंटागन ने कहा है कि सुरक्षा हालात को लेकर अमेरिका तालिबान के साथ कोऑर्डिनेट कर रहा है.
ये भी पढ़ें- तालिबान ने पार की बर्बरता सभी हदें, निकाल ली लेडी पुलिस अफसर की आंखें; सुनाई आपबीती
अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए 31 अगस्त 2021 की तारीख बेहद अहम हो गई है, क्योंकि तालिबान अब अफगानिस्तान में अपनी सरकार चाहता है और इस ओर उसने कदम बढ़ा भी लिया है. तालिबानी सरकार ने मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को अपना सबसे अहम काम दिया है और वो अफगानिस्तान की हिफाजत का जिम्मा है. मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को तालिबान ने अफगानिस्तान का नया कार्यवाहक रक्षा मंत्री बनाया है. कभी ग्वांतमाओ की जेल का कैदी रहा कय्यूम जाकिर अब अफगानिस्तान की रक्षा का जिम्मा संभालेगा.
अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए तालिबान बहुत बेचैन है और उसकी ये बेचैनी इतनी बढ़ गई है कि उसने सीधे-सीधे अमेरिका को अफगानिस्तान छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है. तालिबान ने तो यहां तक कह दिया है कि 31 अगस्त तक अगर अमेरिकी सेना वापस नहीं गई तो उसका नतीजा बेहद खतरनाक होगा. 31 अगस्त की तारीख को लेकर तो अमेरिकी भी काफी गंभीर है. अब ये गंभीरता किस खास बात को लेकर है कहा नहीं जा सकता, लेकिन अमेरिका लगातार ये कोशिश कर रहा है कि 31 अगस्त से पहले वहां से लोगों को बाहर निकालने का काम पूरा हो जाए.
पेंटागन ने मंगलवार (24 अगस्त, 2021) को कहा कि महीने के अंत तक अफगानिस्तान के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की निकासी की समय सीमा को पूरा करने की उसकी योजना में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह तब तक अमेरिकी सैनिकों को वापस लेने का इरादा रखता है. पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि पेंटागन का मानना है कि उसके पास उन सभी अमेरिकियों को लाने की क्षमता है जो 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से बाहर जाना चाहते हैं.
लाइव टीवी