जीत का जश्न मनाने के लिए खुली जीप में निकले Talibani लड़ाके, तभी हुआ हादसा, निकल गई चीख
Advertisement
trendingNow1976975

जीत का जश्न मनाने के लिए खुली जीप में निकले Talibani लड़ाके, तभी हुआ हादसा, निकल गई चीख

अफगानिस्तान पर जीत का जश्न मना रहे तालिबानी लड़ाकों की उस वक्त चीख निकल गई, जब चलती जीप से दो लड़ाके नीचे आ गिरे. अमेरिकी सेना की तरह तैयार होने के बाद आतंकी खुली जीप में हथियार लहराते हुए निकले, लेकिन कुछ ही देर में उनमें से दो सीधे जमीन पर आ गिरे.  

फोटो: डेली मेल

काबुल: अमेरिकी सेना (US Troops) की वापसी से तालिबान (Taliban) बेहद खुश है, क्योंकि अब अफगानिस्तान पूरी तरह से उसके नियंत्रण में आ गया है. अपनी खुशी बयां करने के लिए आतंकी रोड शो कर रहे हैं, हवा में गोलियां चला रहे हैं. राजधानी काबुल में तालिबानियों को खुली जीप में बंदूकें लहराते हुए देखा जा सकता है. तालिबानी लड़ाके अपने साथ पत्रकारों को लेकर भी घूम रहे हैं, ताकि उनकी खुशी दुनिया को दिखाई जा सके. हालांकि, उनकी खुशी में उस वक्त खलल पड़ गया जब जश्न मना रहे 'एलीट फोर्स' के दो सदस्य घायल हो गए. 

  1. एलीट फोर्स के सदस्यों के साथ हुआ हादसा
  2. चलती गाड़ी से नीचे गिरे दो तालिबानी 
  3. पत्रकारों को साथ लेकर घूम रहे लड़ाके

Kabul Airport पर मना रहे थे जश्न

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान (Taliban) की बद्री 313 बटालियन के लड़ाके (Badri 313 Fighter) काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर मंगलवार को एक गाड़ी में सवार होकर जश्न मना रहे थे. कुछ लड़ाके सेना की वर्दी में थे, जबकि कुछ सादे कपड़े पहने हुए थे. जैसे ही गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी, जीत के जश्न में डूबे दो तालिबान लड़ाके (Taliban Fighters) गाड़ी से नीचे गिर गए. 

fallback

ये भी पढ़ें -कभी नाम से ही कांपते थे अपराधी, आज अपनी जान बचाने के लिए भाग रही ये Female Cop; कहीं से नहीं मिली मदद

US Troops की तरह हुए तैयार

तालिबानी लड़ाके पीठ के बल जमीन पर गिरे और चीख के साथ काफी देर तक वैसे ही बैठे रहे. कुछ देर के लिए वहां सन्नाटा छा गया. इसके बाद सभी दोबारा गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए. बता दें कि तालिबानियों के हाथ कई बड़े अमेरिकी हथियार लग गए हैं. ये हथियार अत्याधुनिक के साथ-साथ काफी खतरनाक भी हैं. तालिबानी लड़ाके अमेरिकी सैनिकों की तरह तैयार होकर घूम रहे हैं.

Zabihullah Mujahid ने दिया ये बयान

इससे पहले, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Taliban Spokesman Zabihullah Mujahid) ने 'एलीट फोर्स' की मौजूदगी में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान तालिबानी लड़ाकों को बधाई दी और उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. मुजाहिद ने कहा, ‘अफगानिस्तान को बधाई... यह जीत हम सबकी है. यह एक ऐतिहासिक दिन और एक ऐतिहासिक क्षण है. हमें इन पलों पर गर्व है, हमने अपने देश को विदेशी ताकतों से आजाद कराया है’.

 

Trending news