थाईलैंड के अब ऐसे दिन आ गए! टूरिज्म बढ़ाने के लिए अब खुलेआम होगा ये 'काम'
Advertisement
trendingNow12600533

थाईलैंड के अब ऐसे दिन आ गए! टूरिज्म बढ़ाने के लिए अब खुलेआम होगा ये 'काम'

Casino Legal in Thailand: टूरिज्‍म के मामले में थाईलैंड मशहूर है. यूं कहें कि इस देश की अर्थव्‍यवस्‍था बड़े पैमाने पर पर्यटकों पर ही टिकी है. अब थाईलैंड ने अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसा काम खुलेआम करने की मंजूरी दे दी है, जो कई देशों में पूरी तरह बैन है. 

थाईलैंड के अब ऐसे दिन आ गए! टूरिज्म बढ़ाने के लिए अब खुलेआम होगा ये 'काम'

Thailand Tourism: थाईलैंड की कैबिनेट ने पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत  थाईलैंड में कैसीनो को वैध बनाने के लिए एक मसौदा विधेयक को मंजूरी दे दी है. यह नया कानून कई एंटरटेनमेंट प्‍लेसेस पर कैसीनो चलाने की अनुमति देगा. जबकि कई देशों में तो कैसीनो बैन है लेकिन थाईलैंड में अब ये खुलेआम चलेंगे. जुए के कुछ रूपों, जैसे मुक्केबाजी और घुड़दौड़ पर दांव लगाने की अनुमति है, लेकिन दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कैसीनो अवैध हैं.

यह भी पढ़ें: इस देश पर दस्‍तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्‍म होने की तारीख, निवासियों को...

विदेशियों के लिए फ्री एंट्री

इस बिल के तहत थाई नागरिकों के प्रवेश के लिए 5,000 baht शुल्क लगेगा. वहीं विदेशी लोगों को कैसीनो में फ्री एंट्री मिलेगी. अब इस विधेयक पर संसद में चर्चा होनी बाकी है.

यह भी पढ़ें: हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी लो, घर जाकर बच्‍चे पैदा करो...90 घंटे काम की बहस के बीच सरकार की नई योजना

इसे लेकर प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से कहा कि यह विधेयक ज्‍यादा निवेश को आकर्षित करने और अवैध जुए के मुद्दों को हल करने में भी मदद करेगा. उन्‍होंने कहा, "इससे भविष्य में समग्र रूप से समाज को लाभ होगा.  यह टिकाऊ पर्यटन की नीति का हिस्‍सा है.''

सितंबर में सत्ता में आई मौजूदा सरकार ने देश की आर्थिक समस्याओं को अपना शीर्ष एजेंडा बनाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत वे जुए के एक रूप कैसीनो को वैध करके बड़ा रेवेन्‍यू पैदा की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नक्‍शा देखकर खुदाई की, बक्‍से में मिला प्राचीन खजाना, लग गया सोने का ढेर! वायरल हो रहा Video

वैध कैसीनो के लिए नियम

कैसीनो को वैध करने के कानून का मसौदा जनता के देखने के लिए ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है. इसके कहा गया है कि कैसीनो को एक ऐसे परिसर के भीतर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी जिसमें होटल, कन्वेंशन हॉल, मॉल या थीम पार्क जैसे अन्य व्यवसाय भी हों.

ड्राफ्ट के अनुसार, 20 वर्ष से कम उम्र के लोग कैसीनो तक नहीं पहुंच पाएंगे. वहीं विदेशियों के लिए इनमें फ्री एंट्री होगी वहीं थाई नागरिकों को प्रवेश शुल्क के लिए 5,000 baht (USD 148) का भुगतान करना होगा.

विदेश में भी चल रहे वैध-अवैध कैसीनो
 
वहीं सरकार के प्रवक्ता जिरायु होआंगसुब ने कहा कि इस बिल को समीक्षा के लिए काउंसिल स्टेट के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा और फिर संसद में प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सदस्यों द्वारा चर्चा और मतदान किया जाएगा. साथ ही कहा, "क्या थाईलैंड के लिए यह स्वीकार करने का समय नहीं आ गया है कि देश और पड़ोसी देशों में जुए या कैसीनो के वैध और अवैध दोनों तरह के हैं? हमारे इस प्रोजक्‍ट का मकसद देश के पर्यटन क्षेत्र के लिए राजस्व उत्पन्न करना है. "

Trending news