Thailand: सांसद ने पीएम को दी मार्शल आर्ट में दो-दो हाथ करने की चुनौती, कहा- हारने पर करनी होंगी 3 मांगें पूरी
Advertisement
trendingNow1972460

Thailand: सांसद ने पीएम को दी मार्शल आर्ट में दो-दो हाथ करने की चुनौती, कहा- हारने पर करनी होंगी 3 मांगें पूरी

थाईलैंड के प्रधानमंत्री (Thailand PM) को उनसे उम्र में 27 साल छोटे सांसद ने देश के पारंपरिक मार्शल आर्ट में दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है. साथ ही हारने पर 3 मांगें पूरी करने की शर्त रखी है. इसके बाद से सांसद की खासी आलोचना हो रही है.

(फोटो: बैंकॉक पोस्‍ट)

बैंकॉक: थाईलैंड के प्रधानमंत्री (Thailand PM) को वहीं के एक संसद सदस्‍य ने मार्शल आर्ट्स में दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है. इतना ही नहीं 40 साल के सांसद मोंगकोलकिट  सुकिंथरनोन (Mongkolkit Suksintharanon) ने कहा है कि यदि वे पीएम प्रयुत चानो-चा (Prayut chan-o-cha) से मार्शल आर्ट में हार जाते हैं तो वे अपने पद से इस्‍तीफा दे देंगे. वहीं जीतने पर पीएम को उनकी तीन मांगें पूरी करनी होंगी. 

  1. सांसद ने प्रधानमंत्री को दी चुनौती 
  2. कहा-  Muay Thai में करें फाइट 
  3. हारने पर पूरी करनी होंगी मेरी 3 मांगें 

फेसबुक के जरिए किया चैलेंज 

मोंगकोलकिट ने एक फेसबुक पोस्ट करके पीएम को थाईलैंड के पारंपरिक मार्शल आर्ट्स Muay Thai में फाइट करने की चुनौती दी थी. इसके बाद उन्‍होंने अपने कई वीडियो-फोटो भी पोस्‍ट किए जिसमें वे जिम कर रहे हैं. उन्‍होंने फाइट (Fight) के लिए चुनौती देने के साथ ही फाइट के सारे नियम भी खुद ही तय कर दिए हैं. उन्‍होंने कहा है कि पीएम का और मेरा वजन-लंबाई लगभग बराबर है लेकिन वे मुझसे उम्र में 27 साल बड़े हैं इसलिए फाइट में वे अपना केवल एक ही हाथ सीधा हाथ इस्‍तेमाल करेंगे. 

यह भी पढ़ें: US के सबसे पॉश इलाके में रहते हैं Afghanistan के फरार राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के बेटे, Photos में देखें करोड़ों का घर

हो रही आलोचना 

बैंकॉक पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक देश की सत्‍ताधारी पार्टी पलंग प्रचारथ पार्टी (PPRP) के सांसद और कानून-न्याय पर हाउस कमेटी के अध्यक्ष सीरा जेंजाका ने कहा कि वह यह देख रहे हैं कि क्या मोंगकोलकिट की चुनौती किसी कानून का उल्लंघन करती है. हो सकता है कि पीएम को ऐसी चुनौती देना किसी आपराधिक कानून का उल्‍लंघन हो. उनकी पोस्‍ट पीएम की छवि खराब करने वाली है. 

इससे पहले मोंगकोलकिट ने कहा था कि थाईलैंड में जुआ खेलना, सेक्स वर्क और सेक्स टॉयज को लीगल कर देना चाहिए. इसे लेकर भी विवाद हो गया था. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों से थाईलैंड के प्रधानमंत्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मोंगकोलकिट का कहना है कि पीएम के साथ फाइट में जीतने पर प्रशासन को उनकी तीन मांगें पूरी करनी होंगी. इसमें थाईलैंड के लोगों के लिए मॉडर्ना और फाइजर जैसी वैक्सीन की व्‍यवस्‍था करना, कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवारों की आर्थिक मदद करना और कोरोना से ठीक हुए मरीजों को डोनेशन दिलाने का इंतजाम करना. 

VIDEO-

Trending news