2 बार COVID-19 संबंधी जांच भी की गई लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई.
Trending Photos
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक हिंदू धार्मिक नेता के अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण किया गया क्योंकि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे और 21 दिन के बंद की वजह से उनके अनुयायी अंतिम संस्कार में हिस्सा नहीं ले पाए.
श्री रामकृष्ण धाम के अधिकारियों ने बताया कि स्वामी प्रेमानंद पुरी का निधन निमोनिया की वजह से हुआ. उनकी 2 बार COVID-19 संबंधी जांच भी की गई लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई. इस धाम को स्वामी प्रेमानंद पुरी ने 2001 में स्थापित किया था.
जोहानिसबर्ग के दक्षिण में स्थित लेनासिया में स्वामी प्रेमानंद पुरी के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. लेनासिया में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. धाम के हजारों अनुयायियों को अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में बंद की वजह से अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, ट्रंप बोले- काली रात के बाद आएगी रोशनी
स्वामी प्रेमानंद ने खासकर बच्चों के लिए कई मानवीय कार्य किए. उन्होंने धाम में बच्चों का सालाना सांस्कृतिक महोत्सव भी शुरू किया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के बच्चों ने हिस्सा लिया था.
(इनपुट- पीटीआई)
LIVE TV