Trending Photos
मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Ukraine-Russia War) की भविष्यवाणी 1998 में ही कर दी गई थी और भविष्यवाणी करने वाला कोई पंडित या विदेश मामलों का जानकार नहीं बल्कि एक कार्टून कैरेक्टर था. अपने जमाने के मशहूर कार्टून शो 'द सिम्पसन्स' (The Simpsons) में सोवियत संघ की वापसी और एक बार फिर शीत युद्ध होने की भविष्यवाणी की गई थी.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, इस लोकप्रिय सीरीज की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सिम्पसन्स को रूस-यूक्रेन संकट की भविष्यवाणी करते हुए दिखाया गया है. ये क्लिप 'Simpsons Tide' एपिसोड की है, जो कथित तौर पर मार्च 1998 में प्रसारित हुआ था, उस समय बोरिस येल्तसिन रूसी संघ के राष्ट्रपति थे. इस एपिसोड में दिखाया गया है कि होमर सिम्पसन्स कैसे नौसेना और एक रूसी पनडुब्बी के साथ शूटिंग मैच में शामिल होता है.
Simpsons called it… #Russia #SovietUnion #Putin pic.twitter.com/9OQ9nSpiGF
— Matthew Walton (@Waltonamo) February 22, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत को सोवियत संघ के पतन का खुलासा करते हुए दिखाया गया है और यह सिर्फ अमेरिका को धोखा देने वाला था. यह क्लिप मजाकिया भी है, जिसमें लेनिन को कब्र से बाहर आते हुए दिखाया गया है. जिसमें वो कह रहे हैं कि पूंजीवाद को कुचलना चाहिए. इस क्लिप को लगातार शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि 'द सिम्पसन्स' ने इस संकट को पहले ही भांप लिया था.
बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. अमेरिका और NATO ने रूस को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ. पूर्वी यूक्रेन के दो प्रांतों को अलग देश की मान्यता देने के बाद रूसी सेना यूक्रेन में घुस गई है. यूक्रेन के कई शहरों से धमाकों की गूंज सुनाई दे रही है. कई लोगों की मारे जाने की भी खबर है.