इसके पीछे मकसद ये है कि लोग नौकरी, परिवार की जिम्मेदारियों और नए स्किल सीखने की जरूरत के बीच तालमेल बैठा सकें.
Trending Photos
टोक्यो: जापान सरकार (Japan Government) अपने यहां लोगों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. इसे लेकर सरकार ने कंपनियों को सुझाव दिया है कि वे कर्मचारियों को हफ्ते में 5 के बजाय 4 दिन काम करने का विकल्प दें.
दरअसल, इसके पीछे मकसद ये है कि लोग नौकरी, परिवार की जिम्मेदारियों और नए स्किल सीखने की जरूरत के बीच तालमेल बैठा सकें. 4 डे वीक प्लान के तहत कर्मचारियों को यह चुनने का अधिकार दिया जाएगा कि वे किन 4 दिनों में काम करना चाहते हैं.
जापान सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन भी तैयार कर ली है. जापान सरकार को उम्मीद है कि 4 डे वीक से लोगों को अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी और चूंकि लोग छुट्टियों में बाहर घूमने जाएंगे इसका फायदा अर्थव्यवस्था को होगा.
सरकार को उम्मीद है कि छुट्टी मिलने पर यंग कपल बाहर जाएंगे. एक दूसरे से मिलेंगे. शादी करेंगे और बच्चे पैदा करेंगे. 4 डे वीक से अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा और देश में गिरती जन्मदर की समस्या में भी सुधार होगा.
बता दें कि जापान से अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि ज्यादा काम करने से तनाव में आकर किसी कर्मचारी ने अपनी जान दे दी. जापानी भाषा में इसे 'कारोशी' कहते हैं और इसका मतलब है कि जरूरत से ज्यादा काम से मौत.
अब 4 डे वीक लागू होने को लेकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इससे 'कारोशी' की घटनाओं में कमी आएगी.
रिसर्च फर्म फूजित्सू के अर्थशास्त्री मार्टिन शुल्त्स के मुताबिक, इस बदलाव को लेकर सरकार गंभीर है. मार्टिन शुल्त्स कहते हैं, ‘महामारी के दौरान कंपनियों ने काम करने के नए तौर-तरीके अपनाए. जापान की कुछ कंपनियों ने सरकार की योजना का लाभ उठा भी लिया है और अब वे अपनी जगह को कम कर रही हैं.'
हालांकि कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इस योजना में कमियां हैं. वहीं कर्मचारियों को यह चिंता है कि कम दिन काम करने से उनकी आय भी कम हो सकती है.