World Most Richest: क्या करते हैं दुनिया के टॉप 5 रईस, कितनी है संपत्ति; जानें सब कुछ
Advertisement
trendingNow11557239

World Most Richest: क्या करते हैं दुनिया के टॉप 5 रईस, कितनी है संपत्ति; जानें सब कुछ

Forbes Billionaire List: अडानी ग्रुप के शेयर धूल चाट रहे हैं. जितना गौतम अडानी ने पिछले एक साल में कमाया था, उतना वह 5 दिनों में गंवा चुके हैं. कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी आज 22वें पायदान पर हैं. आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के टॉप 5 रईस कौन हैं और वह क्या कारोबार करते हैं.

World Most Richest: क्या करते हैं दुनिया के टॉप 5 रईस, कितनी है संपत्ति; जानें सब कुछ

Richest People in the World: जब से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई है, तब से भारतीय बाजारों में खलबली मची हुई है. अडानी ग्रुप के शेयर धूल चाट रहे हैं. जितना गौतम अडानी ने पिछले एक साल में कमाया था, उतना वह 5 दिनों में गंवा चुके हैं. कभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स रहे गौतम अडानी आज 22वें पायदान पर हैं. आइए आपको बताते हैं कि दुनिया के टॉप 5 रईस कौन हैं और वह क्या कारोबार करते हैं.

बर्नार्ड अर्नाल्ट

दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी और उनकी फैमिली की नेटवर्थ 2 फरवरी 2023 को 212.6 बिलियन डॉलर थी. लुई विटॉन मोएट हेनेसी लग्जरी प्रोडक्ट्स में नामी कंपनी है. यह एलवीएमएस के नाम से पॉपुलर है. यह कंपनी घड़ियों, ज्वैलरी, परफ्यूम, कॉस्मेटिक्स, लेदर गुड्स के कारोबार से जुड़ी है. पूरी दुनिया में इनके 5500 स्टोर्स हैं.

एलन मस्क

टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख हैं और दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स भी. उनकी 2 फरवरी 2023 को नेटवर्थ 183.5 बिलियन डॉलर थी. द. अफ्रीका में जन्मे मस्क बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में आगे थे. उन्होंने कई कंपनियां बनाई हैं, जिनमें टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरोलिंक, द बोरिंग कंपनी शामिल हैं. कुछ अरसे पहले उन्होंने ट्विटर को खरीदा था.

जेफ बेजॉस

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं. वह मीडिया मुगल, इन्वेस्टर और बिजनेसमैन हैं. अपने विजन के कारण ही वह दुनिया के तीसरे सबसे रईस शख्स हैं. फरवरी 2023 में उनकी संपत्ति 128.3 बिलियन डॉलर थी. 

लैरी एलिसन

उनका पूरा नाम लॉरेंस जोसेफ एलिसन है. वह अमेरिकी कारोबारी और दानी शख्स हैं. वह 1977-2014 तक ऑरेकल कॉरपोरेशन के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रहे. उनकी नेटवर्थ 114.0 बिलियन डॉलर है. वह फिलहाल चौथे सबसे रईस शख्स हैं. 

वॉरेन बफेट

दुनिया के दिग्गज निवेशकों में इनका नाम लिया जाता है. शेयर मार्केट के बिग बुल वॉरेन बफेट ने शेयर मार्केट से ही बेशुमार दौलत कमाई है. वह बर्कशायर हैथवे के सीईओ और सबसे बड़े शेयर धारक हैं. 2 फरवरी 2023 को उनकी नेटवर्थ 108.0 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के पांचवें सबसे रईस शख्स हैं. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news