Turkmenistan के राष्ट्रपति ने कुत्ते के नाम पर किया छुट्टी का ऐलान, हर जगह हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow1837978

Turkmenistan के राष्ट्रपति ने कुत्ते के नाम पर किया छुट्टी का ऐलान, हर जगह हो रही चर्चा

उन्हें तुर्कमेनिस्तान की राष्ट्रीय पहचान से भी जोड़ कर देखा जाता है. ये कुत्ते वफादारी के लिए मशहूर हैं.  इसलिए भी इन्हें स्थानीय समाज में काफी अहमियत दी जाती है.

फाइल फोटो.

अश्गाबात: मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) के राष्ट्रपति गुरबांगुली बर्डीमुक्खामेदोव (Gurbanguly Berdimuhamedow) ने स्थानीय कुत्ते की नस्ल अल्बई को सम्मानित करने के लिए नेशनल हॉलीडे (National Holiday) का ऐलान किया है. हर साल अप्रैल माह के अंतिम रविवार को ये छुट्टी होगी. अल्बई प्रजाति को यहां लोग खूब पसंद करते हैं. इस नस्ल के कुत्ते केवल यहीं पाए जाते हैं इसलिए उन्हें तुर्कमेनिस्तान की राष्ट्रीय पहचान से भी जोड़ कर देखा जाता है. ये कुत्ते वफादारी के लिए मशहूर हैं.  इसलिए भी इन्हें स्थानीय समाज में काफी अहमियत दी जाती है. इस प्रजाति को उपलब्धि और विजय का प्रतीक मानते हैं. वहीं राष्ट्रपति गुरबांगुली ने कुत्‍ते की इस प्रजाति को समर्पित करके कई किताबें और कविताएं भी ल‍िखी हैं.

fallback

ये भी पढ़ें:- हरियाणा के इन 17 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, सिर्फ कॉलिंग की इजाजत

चौराहे पर लगी कुत्ते की सोने की मूर्ति

अल्बई नस्ल का ये कुत्ता तुर्कमेनिस्तान के लिए किसी राष्ट्रीय हीरो की तरह है और इसकी स्वर्ण जणित मूर्ति तुर्कमेनिस्तान की राजधानी के खास चौराहे पर लगाई गई है. सरकार के मुताबिक, करीब 50 फुट ऊंची यह मूर्ति कांसे की बनाई गई है और इस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है. 2007 से देश की सत्ता पर काबिज कुरबांगुली बेर्दयमुखमेदोव (Kurbanguly Berdymukhamedov) ने पिछले साल 11 नवंबर को अल्बई प्रजाति के इस कुत्ते की विशाल मूर्ति का अनावरण किया था.

खास बात तो ये भी है कि इस नस्‍ल की एक भेंट तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को भी उपहार में दी थी. जो उन्हें बेहद पसंद आया.

VIDEO-

Trending news