Trending Photos
लुसाका: जाम्बिया (Zambia) के एक न्यूज एंकर (News Anchor) ने सैलरी न मिलने का दर्द लाइव बयां करके तहलका मचा दिया है. हर तरफ इस एंकर की चर्चा हो रही है और चैनल की आलोचना. KBN टीवी से जुड़े इस साहसिक एंकर का नाम कबिंदा कलीमिना (Kabinda Kalimina) है. बीते शनिवार को कबिंदा सामान्य दिनों की तरह न्यूज पढ़ रहे थे, तभी उन्होंने सैलरी न मिलने की बात करके सबको चौंका दिया. एंकर का यह साहसिक कारनामा वायरल हो रहा है.
कबिंदा कलीमिना KBN के लाइव प्रोग्राम में न्यूज पढ़ रहे थे. उन्होंने सबसे पहले अपने दर्शकों को टॉप न्यूज की जानकारी दी फिर गहरी सांस लेकर सैलरी न मिलने का दर्द बयां करने लगे. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके सहकर्मियों को चैनल ने वेतन नहीं दिया है. कबिंदा ने चैनल प्रबंधन से मांग की कि सैलरी जल्द से जल्द कराई जाए.
शनिवार को बुलेटिन की शुरुआत कबिंदा कलीमिना ने सामान्य दिनों की तरह की. उन्होंने पहले दर्शकों का स्वागत किया फिर टॉप न्यूज के बारे में बताया और फिर अचानक सैलरी की बात करने लगे. उन्होंने कहा, 'खबरों के इतर लेडीज एंड जेंटलमैन, हम भी इंसान हैं और हमें भी वेतन मिलना चाहिए. दुर्भाग्यवश KBN ने हमें अभी तक भुगतान नहीं किया है'. अपने सहयोगियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे और शेरोन सहित किसी को भी सैलरी नहीं मिली है. कबिंदा के इतना कहते ही लाइव फीड काट दिया गया.
वहीं, चैनल के CEO कैनेडी माम्ब्वे (Kennedy Mambwe) ने एंकर के आरोपों को गलत बताया है. अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने उल्टा कबिंदा कलीमिना पर ही शराब पीकर शो करने का आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी कि आखिर कैसे किसी पार्ट -टाइम प्रिजेंटर को शराब के नशे में लाइव शो करने दिया गया. माम्ब्वे ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उस पर कार्रवाई होगी.
CEO के आरोपों का कबिंदा ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने पूछा कि यदि वह शराब के नशे में होते तो क्या बाकी शो होस्ट कर पाते. एंकर ने कहा, 'मैंने उस दिन तीन शो होस्ट किए, तब किसी को नहीं लगा कि मैं नशे में हूं. ऐसे ही मैंने सैलरी की बात की, मुझे नशे में बता दिया गया’. उन्होंने कहा कि मुझे लाइव ऐसा करना पड़ा, क्योंकि अधिकांश पत्रकार इस बारे में बोलने से डरते हैं.